New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/28/56-Viral-V-Acharya.jpg)
फाइल फोटो
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
फाइल फोटो
विरल वी आचार्य आरबीआई के चौथे डिप्टी गर्वनर बनेंगे। सूत्रों के मुताबिक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की एप्वॉइंटमेंट कमेटी ने अमरेकी यूनिवर्सिटी में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर विरल आचार्य की नियुक्ती की है।
विरल, विश्वनाथन, एस एस मुंद्रा और आर गांधी के साथ आरबीआई के चौथे डिप्टी गवर्नर होंगे। विरल पूर्व गवर्नर रघुराम राजन की तरह एकेडमिक बैकग्राउंड से हैं।
Appointments Committee of Cabinet has approved
— ANI (@ANI_news) December 28, 2016
appointment of Viral V. Acharya, Economics Professor at a US University as RBI Dy Governor
विरल 2008 से अमेरिका की न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी, स्टर्न स्कूल ऑफ बिज़नेस में इकनॉमिक के प्रोफेसर के रुप में कार्यरत थे। इन्हें हाल में राइज़िंग स्टार इन फाइनेंस अवार्ड से भी नवाज़ा गया था।