logo-image

वायलेट बरुआ असम की पहली महिला आईजीपी नियुक्त

वायलेट बरुआ असम की पहली महिला आईजीपी नियुक्त

Updated on: 28 Dec 2021, 12:45 AM

गुवाहाटी:

आईपीएस अधिकारी वायलेट बरुआ असम पुलिस में महानिरीक्षक के पद पर पदोन्नत होने वाली पहली महिला बनीं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

राज्य के गृह विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 2004 बैच की आईपीएस अधिकारी वायलेट बरुआ कोकराझार की उप महानिरीक्षक (डीआईजी) हैं, उन्हें आईजीपी के पद पर पदोन्नत किया गया है।

इस साल की शुरुआत में विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक प्राप्त करने वाली 59 वर्षीय वायलेट बरुआ ने चार जिलों - मोरीगांव, गोलपारा, कछार और बारपेटा में पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्य किया था। वह सीआईडी विंग में भी तैनात थीं।

वायलेट ने ट्वीट किया, आईजीपी के पद पर पदोन्नत हुई। असम राज्य में पहली महिला आईजीपी बनकर धन्य महसूस कर रही हूं।

एक सरकारी अधिसूचना में कहा गया है कि वायलेट बरुआ के साथ राज्य पुलिस के अन्य आठ डीआईजी को आईजीपी के पद पर पदोन्नत किया गया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.