/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/27/mukul-91.jpg)
मुकुल राय (फाइल फोटो)
बीजेपी नेता मुकुल राय अपने बेटे शुभ्रांशु राय के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो गये हैं. टीएमसी से निकाले गए शुभ्रांशु राय बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इसके साथ ही मुकुल राय ने बताया कि पश्चिम बंगाल में जो हिंसा हुई उसके पीछे बीजेपी नहीं बल्कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) जिम्मेदार है.
बता दें कि शुभ्रांशु रॉय को अपने पिता मुकुल राय की तारीफ करने पर पार्टी से निकाला गया. उन्हें पार्टी विरोधी बयान देने के लिए छह साल के लिए तृणमूल कांग्रेस से बाहर का रास्ता दिखाया गया. शुभ्रांशु दो बार बीजपुर से विधायक रह चुके हैं.
इसे भी पढ़ें: ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर आ सकते हैं बीजेपी संग, कयासों का बाजार गर्म
तृणमूल का कहना है कि शुभ्रांशु लगातार पार्टी विरोधी बयान दे रहे थे जिसकी वजह से यह कदम उठाया गया.
दरअसल, पश्चिम बंगाल में बीजेपी की बड़ी जीत पर शुभ्रांशु रॉय ने अपने पिता को बंगाल की राजनीति का असली चाणक्य बताया था. उनका कहना था कि हमारी पार्टी की हार हुई है और जनता ने हमारे खिलाफ मतदान किया है. हमें इस बात को स्वीकार करना चाहिए.
HIGHLIGHTS
- मुकुल राय अपने बेटे को लेकर दिल्ली रवाना
- शुभ्रांशु राय टीएमसी से निकाले जाने के बाद बीजेपी में हो सकते हैं शामिल
- मुकुल राय ने पश्चिम बंगाल में हिंसा के लिए टीएमसी को जिम्मेदार बताया
Source : News Nation Bureau