भारत बंद के दौरान मध्य प्रदेश के ग्वालियर और चंबल संभाग के कई स्थानों से हिंसा की सूचना है। हालात बिगड़ने के कारण कई स्थानों पर कर्फ्यू लगाया गया है। इस हिंसा में 19 लोग घायल हो गए हैं। 2 लोगों की हालात नाजूक बनी हुई है।
एससी, एसटी (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति) अधिनियम का दुरुपयोग रोकने के लिए हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के विरोध में विभिन्न संगठनों ने एक दिवसीय भारत बंद का आह्वान किया था जिसका मध्य प्रदेश में भी व्यापक असर नजर आ रहा है।
#BharatBandh over SC/ST protection act: 19 people injured in Gwalior of which 2 are in critical condition. Internet service have been blocked in Gwalior district till 6:00 am tomorrow #MadhyaPradesh
— ANI (@ANI) April 2, 2018
ग्वालियर, भिंड आदि स्थानों में आंदोलन हिंसक हो गया। जहां दो वर्ग आमने-सामने आ गए और पथराव के बीच वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया।
पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, ग्वालियर में हिंसक घटनाएं हुई हैं। दो वगरें के बीच हुए संघर्ष ने हिंसक रूप धारण कर लिया जिसके बाद यहां के तीन थाना क्षेत्रों थाटीपुर, गोला का मंदिर, मुरार में कर्फ्यू लगाया गया है। इसी तरह भिंड से भी आंदोलन के हिंसक होने की सूचना मिली है।
वहीं दूसरी ओर राज्य की राजधानी भोपाल, इंदौर सहित अन्य स्थानों पर भी आंदोलन के हिंसक होने की सूचनाएं आ रही हैं। इसके अलावा ट्रेनों को जगह-जगह रोका जा रहा है।
और पढ़ें: Bharat Bandh: मध्य प्रदेश में प्रदर्शन के दौरान मुरैना में एक की मौत, कर्फ्यू लागू
Source : IANS