VIDEO: इंडिया गेट से हुआ विंटेज कार रैली का आगाज, देखे 100 से अधिक दुर्लभ गाड़ियां

दुनियाभर के विंटेज कारों के शौकीनों के लिए एक बार फिर 21 गन सेल्यूट इंटरनेशनल ने रैली का आयोजन किया है। दिल्ली के इंडिया गेट पर आज से इस रैली का आगाज हुआ है।

दुनियाभर के विंटेज कारों के शौकीनों के लिए एक बार फिर 21 गन सेल्यूट इंटरनेशनल ने रैली का आयोजन किया है। दिल्ली के इंडिया गेट पर आज से इस रैली का आगाज हुआ है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
VIDEO: इंडिया गेट से हुआ विंटेज कार रैली का आगाज, देखे 100 से अधिक दुर्लभ गाड़ियां

दुनियाभर के विंटेज कारों के शौकीनों के लिए एक बार फिर 21 गन सेल्यूट इंटरनेशनल ने रैली का आयोजन किया है। दिल्ली के इंडिया गेट पर आज से इस रैली का आगाज हुआ है। इस रैली में देश-विदेश की 100 से ज्यादा विंटेज गाड़ियों ने हिस्सा लिया।

Advertisment

इस रैली में पुरानी बेंज :1914 से लेकर मून मोटर कार के आखिरी मॉडल टूरर :1922 के साथ-साथ सैन्य वाहन भी प्रदर्शित किये गये। इस रैली में सैन्य गाड़ियों ने भी हिस्सा लिया जिसमें एक्सपर्ट टीम बेस्ट विंटेज कार को सम्मानित करेगी। कल ग्रेटर नोएडा के बुद्धा सर्किट पर रेस का आयोजन होगा। इस बार रैली में दुनिया की सबसे मंहगी विंटेज कार 1911 की सिल्वर घोस्ट भी शामिल है।

और पढ़ें: वीरेंद्र सहवाग ने पत्नी आरती को लेकर किया दिलचस्प ट्वीट कहा, 'शादी एक वर्कशॉप है जहां पति वर्क करता है और पत्नी शॉपिंग।'

तीन दिवसीय इस रैली का आयोजन 21 गन सेल्यूट हेरीटेज एंड कल्चरल ट्रस्ट द्वारा किया गया है। इसकी शुरुआत शुक्रवार को पर्यटन मंत्रालय के सचिव विनोद जुत्शी द्वारा किया गया। आयोजन के अंतिम दिन रविवार को इन कारों की रैली निकाली जाएगी। दिल्ली के इंडिया गेट से शुरू होकर रैली ग्रेटर नोएडा तक जाएगी।

इस दौरान सांस्कृति उत्सव का भी लगातार आयोजन किया जा रहा है। इसमें कथक, कथकली, भरत नाट्यम, ओडिसी जैसे शास्त्रीय नृत्य के अलावा राजस्थान के घूमर, हरियाणा के ब्रनचारी, नागालैंड और उत्तराखंड के लोक गीत-संगीत प्रस्तुत किए जा रहे हैैं। दर्शक इन कलाकारों की प्रस्तुति का भरपूर आनंद भी ले रहे है।

और पढ़ें: VIDEO: IIT रुड़की के स्‍टूडेंट्स ने एड शीरन के गाने ‘शेप ऑफ यू’ पर किया डांस, 25 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो

Source : News Nation Bureau

Vintage Car Rally
Advertisment