उत्तराखंड के पौड़ी जिले में ग्रामीण गुलदार के आतंक से डरे हुए हैं। मंगलवार को भी गुलदार ने महिला को अपना निवाला बनाया है। गुलदार के इस हमले से आक्रोशित लोगों ने मेरठ-पौड़ी नेशनल हाईवे पर जाम लगाया और गुलदार को आदमखोर घोषित कर मारने की मांग की है।
लैंसडाउन वन प्रभाग के दुगड्डा रेंज में ग्रामीण गुलदार की दस्तक से डरे हुए हैं। ग्रामीणों ने गुलदार के हमले में मारी गई महिला का शव को नेशनल हाईवे पर रखकर जाम लगाया। ग्रामीणों की मांग है कि गुलदार को आदमखोर घोषित किया जाए। क्योंकि वो कई लोगों की जान ले चुका है।
ग्रामीणों ने बताया कि गोदी गांव की रहने वाली 37 साल की रीना देवी कुछ ही समय पहले दिल्ली से गांव में रहने आई थी। रीना देवी गांव में ही खेती कर अपनी आजीविका चला रही थी। मंगलवार को अचानक उस पर गुलदार ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। रीना देवी का पति मनोज चौधरी दिल्ली में नौकरी करते हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि जिस गुलदार ने महिला पर हमला किया है, आदमखोर हो चुका है। ये गुलदार कई लोगों पर हमला कर चुका है। ग्रामीणों की मांग है कि वन विभाग तत्काल गुलदार के शूटआउट के आदेश दे। इसीलिए मांग को लेकर ग्रामीणों ने महिला का शव हाईवे पर रखा और रोड को जाम किया।
मामले की जानकारी मिलते ही राजस्व विभाग से तहसीलदार कोटद्वार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने तहसीलदार की एक नहीं सुनी और अपनी मांग पर अड़े रहे। तीन घंटे बाद भी जब ग्रामीण नहीं माने तो डीएफओ लैंसडाउन ने वन विभाग के उच्चाधिकारी से वार्ता कर लिखित में ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि कल गुलदार को आदमखोर घोषित कर शूटआउट के आदेश शासन से जारी कर दिए जाएंगे, तब जाकर कई ग्रामीणों ने हाईवे खोला।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS