मनरेगा का बकाया नहीं चुकाने पर ग्राम प्रधानों ने दी कार्य बहिष्कार की धमकी

मनरेगा का बकाया नहीं चुकाने पर ग्राम प्रधानों ने दी कार्य बहिष्कार की धमकी

मनरेगा का बकाया नहीं चुकाने पर ग्राम प्रधानों ने दी कार्य बहिष्कार की धमकी

author-image
IANS
New Update
Village head

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

ग्राम प्रधानों द्वारा काम का बहिष्कार करने की धमकी के बाद, वाराणसी के जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) ने अतिरिक्त मुख्य सचिव (ग्रामीण विकास और पंचायती राज) को मनरेगा योजना के तहत बकाया राशि का भुगतान करने का अनुरोध किया है।

Advertisment

डीएम कौशल राज शर्मा ने उत्तर प्रदेश सरकार से योजना के तहत कार्यों के निष्पादन में आने वाली समस्याओं से बचने के लिए जल्द से जल्द बकाया राशि का भुगतान करने का आग्रह किया है।

राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन, ग्राम प्रधानों के निकाय ने सामग्री और मजदूरों के साथ वित्तीय वर्ष 2021-22 की मजदूरी 13.91 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं करने पर जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के कार्यों का बहिष्कार करने की धमकी दी है।

आरपीआरजीपीएस के एक प्रतिनिधिमंडल ने अपने जिला प्रमुख राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में मुख्य विकास अधिकारी से मुलाकात कर अपनी मांगों का चार्टर प्रस्तुत किया।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment