विकास मेटल पॉवर लिमिटेड कोल ब्लॉक आवंटन मामले में पूर्व सचिव एचसी गुप्ता को तीन साल की सजा

अदालत ने अन्य नौकरशाह ए क्रोफा और के सी समारिया को भी तीन-तीन साल की सजा सुनाई.

अदालत ने अन्य नौकरशाह ए क्रोफा और के सी समारिया को भी तीन-तीन साल की सजा सुनाई.

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
विकास मेटल पॉवर लिमिटेड कोल ब्लॉक आवंटन मामले में पूर्व सचिव एचसी गुप्ता को तीन साल की सजा

पटियाला हाउस कोर्ट (फ़ाइल फोटो)

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने विकास मेटल पॉवर लिमिटेड कोल ब्लॉक आवंटन मामले में पूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता समेत तीन लोगों को तीन साल की सज़ा सुनाई है. वहीं दो निजी लोगों को चार साल जेल की सज़ा सुनाई गई है. अदालत ने अन्य नौकरशाह ए क्रोफा और के सी समारिया को भी तीन-तीन साल की सजा सुनाई. विकास मेटल्स एंड पावर लिमिटेड के प्रबंध निदेशक विकास पाटनी और कंपनी के अधिकृत हस्ताक्षरी आनंद मलिक को चार-चार साल जेल की सजा सुनाई गई है. अदालत ने विकास मेटल्स और पावर लिमिटेड पर एक लाख रूपये का जुर्माना लगाया है. 

Advertisment

Source : News Nation Bureau

Coal Blocks Coal blocks allocation scam HC Gupta ex-coal secretary delhis speical cbi court कोयला आवंटन घोटाला
Advertisment