Advertisment

विकास दुबे की गिरफ्तारी से होगा गद्दारों का भंडाफोड़? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

विकास दुबे की गिरफ्तारी से होगा गद्दारों का भंडाफोड़?, गैंगस्टर गिरफ्तार खुलेंगे गद्दारों के राज, गिरफ्तारी 'फिक्स' विपक्ष ने दागे सवाल, अपराध के 'विकास' में कौन-कौन मददगार? मुद्दे पर दीपक चौरसिया के साथ देखिये देश की बहस, देखें बहस के मुख्य अंश...

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
sabse badi bahas

देश की बहस( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कानपुर के बिकरु गांव में 8 पुलिसवालों की हत्या के बाद फरार चल रहे 5 लाख के मोस्टवांटेड विकास दुबे को गुरुवार सुबह उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर से गिरफ्तार कर लिया गया है. विकास दुबे की गिरफ्तारी से होगा गद्दारों का भंडाफोड़?, गैंगस्टर गिरफ्तार खुलेंगे गद्दारों के राज, गिरफ्तारी 'फिक्स' विपक्ष ने दागे सवाल, अपराध के 'विकास' में कौन-कौन मददगार? मुद्दे पर दीपक चौरसिया के साथ देखिये देश की बहस, देखें बहस के मुख्य अंश...

  • शहीद की परिभाषा क्या है शहीदों की कीमत ज्यादा है या फिर गुंडों की : तीरथ पाल, शहीद जितेंद्र पाल के पिता
  • क्या अंजाम मिलेगा उसको कुछ भी नहीं मिलने वालाः तीरथ पाल, शहीद जितेंद्र पाल के पिता
  • विकास दुबे की मां कह रही हैं कि अब मेरा बेटा पकड़ा गया उसके साथ जो चाहे करो, लेकिन ये बताइए जिनके बेटे शहीद हो गए उनका क्याः तीरथ पाल, शहीद जितेंद्र पाल के पिता
  • मुझे इस सिस्टम से शिकायत है आखिर विकास दुबे को हीरो बनाकर क्यों पेश किया जा रहा हैः तीरथ पाल, शहीद जितेंद्र पाल के पिता
  • सबकी नजरों में ये खेल जारी है उसे हीरो साबित करने की कोशिश की जा रही हैः तीरथ पाल, शहीद जितेंद्र पाल के पिता
  • जो स्वयं महाकाल हो उसका काल कौन बनके आएगाः तीरथ पाल, शहीद जितेंद्र पाल के पिता
  • उसका काल बनकर उसका पीछा करने वाले उसके साथ हैंः तीरथ पाल, शहीद जितेंद्र पाल के पिता
  • पहले सपा का नाम उछलकर आया है उसे हीरो साबित करने वालों के बारे मेंः तीरथ पाल, शहीद जितेंद्र पाल के पिता
  • उनके बच्चे उनकी आंखों के सामने कत्ल कर दिए जाने चाहिएः तीरथ पाल, शहीद जितेंद्र पाल के पिता
  • अगर खादी है तो खादी पर जांच हो और कोतवालों पर भी जांच हो जो भी इस मामले में दोषी पाया जाए उस पर जांच होः तीरथ पाल, शहीद जितेंद्र पाल के पिता
  • विकास दुबे मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने त्वरित कार्रवाई की है : शिवप्रताप शुक्ला, पूर्व वित्त राज्य मंत्री
  • अपराधी अपराधी होता है और मुझे लगता है कि जब भी अपराधी को संरक्षण देने की बात आएगी तो नेता, पुलिस और समाज सबकी जिम्मेदारी होगीः शिवप्रताप शुक्ला, पूर्व वित्त राज्य मंत्री
  • मैं किसी भी अपराधी को कभी भी संरक्षण देने के पक्ष में नहीं रहा हूंः शिवप्रताप शुक्ला, पूर्व वित्त राज्य मंत्री
  • चूंकि एसटीएफ इसकी जांच कर रही थी और डीआईजी अनंत देव ही इसके चीफ थे, अगर अनंत देव इसके दोषी हैं तो बचेंगे नहींः शिवप्रताप शुक्ला, पूर्व वित्त राज्य मंत्री
  • ये बिलकुल गिरफ्तारी का ड्रामा है आप एसपी के समय के पत्रकार रहे हैं आपने ऐसे कई मामले देखे होंगेः उदय कुमार शर्मा, दर्शक
  • ऐसे मामले देश में उत्तर से लेकर दक्षिण और पूरब से लेकर पश्चिम तक जारी हैं जहां खाकी और खादी के गठजोड़ से ऐसे माफिया पैदा होते रहे हैंः उदय कुमार शर्मा, दर्शक
  • इस बात की क्रोनोलॉजी समझिए पहले आप एक अपराधी जिसपर बीजेपी का समर्थन हैः अनुराग भदौरिया, SP प्रवक्ता
  • 2017 के वीडियो में विकास दुबे ये बात कह रहा है कि बीजेपी के विधायकों की कृपा से मैं आजाद दूंः अनुराग भदौरिया, सपा प्रवक्ता
  • भारतीय जनता पार्टी ने अपराधियों का विकास किया हैः अनुराग भदौरिया, सपा प्रवक्ता
  • 35 फीसदी यूपी के बीजेपी विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज हैंः अनुराग भदौरिया, सपा प्रवक्ता
  • जिस प्रदेश का सीएम अपने ऊपर लगे अपराधों के आरोपों को खुद ही हटा रहा हो ऐसे प्रदेश का क्या हाल होगा आप सोच सकते हैंः प्रदीप कुमार जैन, कांग्रेसी नेता
  • जिस तरह से महाकाल के सामने विकास दुबे को पकड़ा गया वो संदेह प्रकट करता हैः प्रदीप कुमार जैन, पूर्व कांग्रेस मंत्री
  • विकास दुबे जिसे पूरे सूबे की पुलिस नहीं पकड़ पाई उसे एक माली ने पकड़ लियाः प्रदीप कुमार जैन, पूर्व कांग्रेस मंत्री
  • विकास दुबे के साथ पूर्व की सरकारें थी उसके साथ किस पार्टी के विधायक की तस्वीर नहीं हैः रविंद्र शुक्ला, पूर्व BJP मंत्री
  • अगर कोई अपराधी पकड़ा गया है तो उसकी विवेचना होगी लेकिन प्रश्न ये उठता है कि कब तक ऐसे अपराधी पैदा होते रहेंगेः जस्टिस रविंदर सिंह, पूर्व जज और यूपी लॉ कमीशन के चेयरमैन
  • प्रश्न ये उठता है कि ये गुंडे, ये माफिया कैसे पैदा हुए इन्हें किसने संरक्षण दिया हैः जस्टिस रविंदर सिंह, पूर्व जज और यूपी लॉ कमीशन के चेयरमैन
  • आखिर समाज में ऐसे गुंडे पैदा हो रहे हैं तो फिर कहां गई प्रशासन और कानून की हनकः जस्टिस रविंदर सिंह, पूर्व जज और यूपी लॉ कमीशन के चेयरमैन
  • मैं कहना चाहता हूं कि योगी सरकार बहुत ही बुरी तरह से विफल रही हैः श्याम सिंह यादव, BSP सांसद
  • यहां जितने लोग बैठे हैं ये बात सभी लोग जानते होंगे कि बहन जी के शासन काल में क्राइम रिपोर्ट की क्या पोजीशन थीः श्याम सिंह यादव, BSP सांसद
  • ये जो फोटो सोशल मीडिया पर महाकाल मंदिर की सामने आई है जिसमें विकास यादव टहल रहा है वो देखने से लग रहा है कि वो फोटो शूट पर आया होः प्रदीप कुमार जैन, पूर्व कांग्रेस मंत्री
  • एक भी गुंडे को हम यूपी में नहीं जीने देंगेः प्रदीप कुमार जैन, पूर्व कांग्रेस मंत्री
  • विकास दुबे ने कहा है कि मुझे यूपी के विधायकों से सहयोग मिलता रहा हैः प्रदीप कुमार जैन, पूर्व कांग्रेस मंत्री
  • सर मुझे तो ये गिरफ्तारी ही लगती है और यहां पर हमें पुलिस की सराहना करनी चाहिएः दीपक शर्मा, व्यापारी, दिल्ली
  • विकास दुबे की मां ने स्पष्ट रूप से कहा है कि वह सपा का कार्यकर्ता है: रविंद्र शुक्ला, पूर्व BJP मंत्री
  • सपा अपने गिरेवान में झाककर देख ले सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे : रविंद्र शुक्ला, पूर्व BJP मंत्री
  • जिस तरह से उज्जैन में विकास दुबे का वीवीआईपी फोटो शूट हुआ, ये सबने देखा है : प्रदीप कुमार जैन, कांग्रेस नेता
  • आपने खुद बताया कि सलमान खुर्शीद उसे बचाने की वकालत कर रहे हैंः रविंद्र शुक्ला, पूर्व BJP मंत्री
  • विकास दुबे ये बात अच्छी तरह से जानता था कि अगर वो यूपी पुलिस के हत्थे चढ़ा तो उसका एनकाउंटर होगा इसीलिए वो यहां से फरार हो गया थाः रविंद्र शुक्ला, पूर्व BJP मंत्री
  • पिछले 3 साल से प्रदेश में बीजेपी की सत्ता है जिसके दौरान वो फलता फूलता रहा हैः श्याम सिंह यादव, BSP सांसद
  • अगर यही विकास दुबे इतना जघन्य अपराध नहीं करता तो आगे चलकर ये भी मुख्यमंत्री बनता और अपने ऊपर लगाए गए मुकदमों को खुद ही हटा देताः श्याम सिंह यादव, BSP सांसद
  • यूपी की योगी सरकार में अगड़े जातियों पर कार्यवाही बहुत कम होती है जबकि अगर अपराधी पिछड़ी जाति का हो तो ये सरकार कड़ी से कड़ी कार्रवाई करती हैः श्याम सिंह यादव, BSP सांसद

Source : News Nation Bureau

vikas dubey arrested desh-ki-bahas Vikas Dubey kanpur
Advertisment
Advertisment
Advertisment