लखीमपुर खीरी हिंसा एक साजिश, विदेशी ताकतों का षडयंत्र : भाजपा सांसद (लीड-1)

लखीमपुर खीरी हिंसा एक साजिश, विदेशी ताकतों का षडयंत्र : भाजपा सांसद (लीड-1)

लखीमपुर खीरी हिंसा एक साजिश, विदेशी ताकतों का षडयंत्र : भाजपा सांसद (लीड-1)

author-image
IANS
New Update
Vijaypal ingh

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

लखीमपुर खीरी में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए भाजपा ने इस पूरी घटना को एक बड़ी साजिश का हिस्सा बताते हुए आरोप लगाया है कि किसान आंदोलन में हिंसक तत्व घुस आए हैं।

Advertisment

आईएएनएस से बातचीत करते हुए भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद विजयपाल सिंह तोमर ने हिंसा में विदेशी ताकतों के हाथ होने का आरोप लगाते हुए यह दावा किया कि लखीमपुर में जो कुछ भी हुआ वह एक बड़ी साजिश का हिस्सा है और इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।

आईएएनएस से बातचीत करते हुए किसान नेता और भाजपा राज्यसभा सांसद ने कहा कि इस देश में आजादी से पहले और आजादी के बाद भी , सरदार पटेल से लेकर शरद जोशी और महेंद्र सिंह टिकैत तक किसानों के कई आंदोलन हुए हैं। वे स्वयं कई बार किसानों के मुद्दें पर आंदोलन कर चुके हैं और जेल भी जा चुके हैं लेकिन कभी भी किसी भी किसान आंदोलन में किसी के मौलिक अधिकारों में कोई हस्तक्षेप नहीं किया गया। यह कैसा किसान आंदोलन है कि आप लोगों को सभा नहीं करने देंगे, हेलीकॉप्टर नहीं उतरने देंगे।

भाजपा नेता ने किसान आंदोलन में हिंसक तत्वों के घुस आने का आरोप लगाते हुए कहा कि लालकिला में भी इन्ही हिंसक तत्वों ने हिंसा की थी और लखीमपुर में भी। उन्होंने कहा कि लखीमपुर में भिंडरावाले की टीशर्ट पहने लोग नजर आए, इसकी भी जांच होनी चाहिए और सच सामने आना चाहिए।

लखीमपुर हिंसा में मारे गए सभी लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि विपक्ष इस पूरे मामले में राजनीति कर रहा है और अनर्गल आरोप लगा रहा है । विपक्षी नेताओं पर किसानों के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए विजयपाल सिंह तोमर ने कहा कि जांच तो होने दीजिए, सच सामने आ जायेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की बात कह चुके हैं।

सीएम योगी को लिखे वरुण गांधी के पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा राज्यसभा सांसद ने कहा कि जांच से पहले ही हत्या कह देना सही नहीं है। पहले जांच तो होने दीजिए, सही तथ्य तो सामने आने दीजिए। जहां तक सीबीआई जांच की मांग का सवाल है ,प्रदेश सरकार उच्चस्तरीय जांच करवा रही है और अगर जरूरत पड़ी तो सीबीआई जांच भी करवाई जाएगी।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा पर विरोधी दलों द्वारा किए जा रहे हमलों को लेकर भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अपनी और अपने बेटे की स्थिति साफ कर चुके हैं कि उनका बेटा उस समय गांव में था। वीडियो सबूत की बात भी कही जा रही है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment