विजयेंद्र सरस्वती ने कांची मठ के प्रमुख का पद संभाला

तमिलनाडु के कांची मठ के शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती के बुधवार को निधन के बाद विजयेंद्र सरस्वती वहां के प्रमुख के तौर पर पद संभाल लिया है।

तमिलनाडु के कांची मठ के शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती के बुधवार को निधन के बाद विजयेंद्र सरस्वती वहां के प्रमुख के तौर पर पद संभाल लिया है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
विजयेंद्र सरस्वती ने कांची मठ के प्रमुख का पद संभाला

तमिलनाडु के कांची मठ के शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती के बुधवार को निधन के बाद विजयेंद्र सरस्वती वहां के प्रमुख के तौर पर पद संभाल लिया है।

Advertisment

मठ की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है, '69वें शंकराचार्य के समाधि लेने के बाद श्री शंकर विजयेद्र सरस्वती स्वामीगल ने मठ के प्रमुख का कार्यभार श्री कांची कामकोटि पीठ के पीठाधिपति को तौर पर संभाल लिया है।'

मठ के एक अधिकारी ने कहा है कि विजयेंद्र सरस्वती के पदभार ग्रहण करने की जानकारी तमिलनाडु सरकार को दे दी गई है।

82 साल के जयेंद्र सरस्वती डायबिटीज से ग्रसित थे, और लंबे समय से उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा था। वे मठ में गिर गए थे जिसकी वजह से उनकी तबियत बिगड़ी और चेन्नई के रामचंद्र हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था जहां उनका निधन हो गया।

और पढ़ें: पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी को अमेरिकी कोर्ट से मिली राहत

Source : News Nation Bureau

kancheepuram Shankaracharya Vijayendra Saraswathi Kanchi Mutt
Advertisment