ओटीटी शो दहाड़ के लिए तारीफें बटोर रहे एक्टर विजय वर्मा ने बताया कि बड़े वैन ड्राइव करने के अपने कौशल को मांजने के लिए उन्हें एक बड़ा और पुराना वाहन प्रैक्टिस के लिए दिया गया था।
सीरीज में विजय एक सीरियल किलर का रोल कर रहे हैं जो महिलाओं को अपने जाल में फंसाकर उनकी हत्या कर देता है। वह एक स्कूल वैन में सभी वारदातों को अंजाम देता है जिसका इस्तेमाल वह परोपकार के लिए भी करता है।
एक्टर ने आईएएनएस से कहा, मुझे एक पुराना एंबुलेंस दिया गया था ताकि मैं उस तरह के बड़े वाहन को चलाने की प्रैक्टिस कर सकूं।
उन्होंने कहा, सीरीज का प्रोडक्शन शुरू होने से पहले मैं मुंबई के यारी रोड इलाके में पुराना एंबुलेंस चला रहा था।
दहाड़ प्राइम वीडियो पर आ रहा है। इसमें सोनाक्षी सिन्हा, गुलशन देवैया और सोहम शाह भी हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS