Advertisment

विजय सेतुपति ने थ्रिलर फिल्म परुं धागुथु उरकुरुवी का फस्र्ट लुक जारी किया

विजय सेतुपति ने थ्रिलर फिल्म परुं धागुथु उरकुरुवी का फस्र्ट लुक जारी किया

author-image
IANS
New Update
Vijay Sethupathi

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

दक्षिणी फिल्म इंडस्ट्री के दमदार अभिनेता विजय सेतुपति ने सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म परुं धागुथु उरकुरुवी का पहला लुक जारी किया है। इस फिल्म में निशांत रुशो और विवेक प्रसन्ना लीड रोल में हैं।

फिल्म का डायरेक्शन जो धनबालन ने किया है। फिल्म की यूनिट से जुड़े सूत्रों का कहना है कि फिल्म बुराई पर अच्छाई की जीत की थीम पर आधारित है।

सूत्रों का कहना है कि कहानी दो लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो जंगल में फंस जाते हैं। इस दौरान उनके सामने भयंकर रहस्य एक के बाद एक खुलते जाते है। जिसके चलते उन्हें कई खतरनाक चीजों से गुजरना पड़ता है।

निशांत रुशो और विवेक प्रसन्ना इस फिल्म में लीड रोल में है। इनके अलावा, मुंबई की मॉडल गायत्री अय्यर मुख्य भूमिका में होंगी।

फिल्म की शूटिंग कुडालुर मनवायल गांव के पास एक जंगल में हुई।

धनबालन ने पहले फिल्म निर्माता राम के सह-निर्देशक के रूप में काम किया। साथ ही स्टोरी और स्क्रीनप्ले में भी अहम भूमिका निभाई है।

प्रमुख डिजिटल मार्केटिंग कंपनियों में से एक लाइट्स ऑन मीडिया फिल्म प्रोडक्शन में कदम रख रही है। फिल्म की सिनेमाटोग्राफी अश्विन नोएल ने की है और म्यूजिक रेंजीत उन्नी का है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment