भारत को बड़ी उपलब्धि, ब्रिटेन HC ने दी माल्या के लंदन वाले घर में तलाशी लेने को मंजूरी

ब्रिटेन हाई कोर्ट ने भगोड़े बिजनेसमैन विजय माल्या को झटका देते हुए भारतीय बैंकों को लंदन स्थिति उनके घरों को जब्त और तलाशी लेने के अनुमति दे दी है।

ब्रिटेन हाई कोर्ट ने भगोड़े बिजनेसमैन विजय माल्या को झटका देते हुए भारतीय बैंकों को लंदन स्थिति उनके घरों को जब्त और तलाशी लेने के अनुमति दे दी है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
भारत को बड़ी उपलब्धि, ब्रिटेन HC ने दी माल्या के लंदन वाले घर में तलाशी लेने को मंजूरी

ब्रिटेन हाई कोर्ट ने भगोड़े बिजनेसमैन विजय माल्या को झटका देते हुए भारतीय बैंकों को लंदन स्थिति उनके घरों को जब्त और तलाशी लेने के अनुमति दे दी है।

Advertisment

ब्रिटिश हाईकोर्ट ने भारतीय बैंकों की अर्जी पर गुरुवार को अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि 13 बैंकों के संगठन विजय माल्या से संबंधित संपत्तियों की जांच और नियंत्रण के लिए तलाशी ले सकते हैं।

साथ ही कोर्ट ने कहा कि ब्रिटिश अधिकारी उनके खिलाफ कार्रवाई के दौरान जरूरत पड़ने पर पुलिस की मदद भी ले सकते हैं।

कोर्ट के आदेश के मुताबिक, 'हाईकोर्ट इंफोर्समेंट ऑफिसर और उनके तहत काम करने वाले एजेंट माल्‍या से जुड़े सामान की तलाश और उस पर नियंत्रण के लिए लेडीवॉक, क्‍वीन हू लेन, तेविन, वेलविन और ब्रेंबल लॉज में प्रवेश कर सकते हैं। कोर्ट ने कहा कि हाईकोर्ट इंफोर्समेंट ऑफिसर और उनके तहत काम करने वाले एजेंट जरूरत पड़ने पर संपत्ति में घुसने के लिए ताकत का इस्‍तेमाल भी कर सकते हैं।'

हालांकि यह प्रवेश का निर्देश नहीं है। इसका मतलब है कि बैंकों के लिए यह एक साधन है, जिसका इस्तेमाल वे करीब बकाए रकम की वसूली के लिए कर सकते हैं।

बता दें कि माल्या पर भारत में 13 बैंकों के करीब 9000 करोड़ रुपये का बकाया है। भारत की ओर से माल्या के प्रत्यर्पण के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: आंतकियों ने की अगवा जवान जावेद डार की हत्या, कुलगाम से मिला शव

Source : News Nation Bureau

vijay mallya mallya case in united kingdom
      
Advertisment