विधानसभा चुनावों में जीत पर सात समुंदर पार से आई कांग्रेस के लिए बधाई, जानें विजय माल्‍या ने बधाई संदेश में क्‍या कहा

कांग्रेस के लिए सात समुंदर पार से एक ऐसे शख्‍स ने बधाई संदेश भेजा है, जिसे कांग्रेस पचा नहीं पाएगी.

कांग्रेस के लिए सात समुंदर पार से एक ऐसे शख्‍स ने बधाई संदेश भेजा है, जिसे कांग्रेस पचा नहीं पाएगी.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
विधानसभा चुनावों में जीत पर सात समुंदर पार से आई कांग्रेस के लिए बधाई, जानें विजय माल्‍या ने बधाई संदेश में क्‍या कहा

विजय माल्या (फाइल फोटो)

हालिया विधानसभा चुनावों में जीत से कांग्रेस (Congress) उत्‍साहित है. जिन राज्‍यों में जीत मिली है, पार्टी वहां सरकार बनाने के लिए जोर-शोर से तैयारी में जुटी है. मुख्‍यमंत्रियों के नाम पर मंथन हो रहा है और जल्‍द ही चुनाव वाले राज्‍यों में सरकारें शपथ ले लेंगी. जीत के उत्‍साह से लबरेज कांग्रेस को बधाइयां मिलने का सिलसिला भी थमता नहीं दिख रहा है, लेकिन कांग्रेस के लिए सात समुंदर पार से एक ऐसे शख्‍स ने बधाई संदेश भेजा है, जिसे कांग्रेस पचा नहीं पाएगी. देश के भगोड़े बिजनेसमैन विजय माल्‍या (Vijay Mallya) ने लंदर से ट्वीट कर कांग्रेस को जीत की बधाई भेजी है.

Advertisment

माल्‍या ने मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान के नेताओं ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया और सचिन पायलट को यंग चैंपियंस करार देते हुए जीत की बधाई दी है. जाहिर है सचिन पायलट राजस्‍थान में मुख्‍यमंत्री की रेस में आगे हैं, हालांकि मध्‍य प्रदेश में ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया और कमलनाथ में अभी संशय बरकरार है. विजय माल्‍या ने मतगणना के दो दिन बाद कांग्रेस को बधाई संदेश भेजा है. विजय माल्‍या के बधाई संदेश के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं.

लंदन की कोर्ट ने दी है प्रत्‍यर्पण को मंजूरी
लंदन (London) की एक अदालत ने सोमवार को आदेश दिया था कि भारतीय कारोबारी विजय माल्या (Vijay Mallya) को ब्रिटेन से भारत प्रत्यर्पित किया जाए. लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट (Westminister Court) में जज एम्मा अर्बथनॉट ने यह फैसला सुनाया. अब माल्या के प्रत्यर्पण का मामला सेक्रटरी ऑफ स्टेट (Secretary Of State) के पास भेज दिया गया है. अब देश के गृह मंत्री (Home Minister) को इस पर फैसला लेना है. हालांकि माल्या 14 दिन के अंदर इस फैसले को ब्रिटिश उच्च न्यायालय में चुनौती दे सकते हैं.

rajasthan-assembly-election madhya-pradesh-assembly-election Chhattisgarh Assembly Election Vijay Mallya wishes Congress Young Champions Young Champion Sachin Pilot Young Champion Jyotiraditya Scindia
      
Advertisment