भगोड़ा शराब कारोबारी विजय माल्या ने सोमवार को मुंबई की स्पेशल कोर्ट में अपना जवाब दाखिल कर दिया है. कोर्ट ने मामला में जवाब देने के लिए माल्या को 3 हफ्ते का वक्त दिया था. सुनवाई के बाद कोर्ट इस मामले पर सोमवार को ही करीब 2.45 पर अपना फैसला सुनाएगा. बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने माल्या को आर्थिक भगोड़ा घोषित करने के लिए अर्जी दायर की थी। इस अर्जी का जवाब देने के लिए माल्या ने वक्त मांगा था.
एयरलाइंस कंपनी किंगफिशर के मालिक विजय माल्या पर आरोप है कि वह कई बैकों से करीब 9000 करोड़ रुपये से ज्यादा का लोन लेने के बाद देश छोड़कर भाग चुका है.
इस समय माल्या लंदन में हैं और वहां उनके खिलाफ प्रत्यर्पण का केस चल रहा है। माल्या को प्रत्यर्पण का यह केस भारत सरकार की और जांच एजेंसियों ने किया था.
नए अधिनियम के मुताबिक जिसे आर्थिक भगोड़ा घोषित किया जाता है, उसकी सम्पत्ति तुरंत प्रभाव से जब्त कर ली जाती है. आर्थिक भगोड़ा वह होता है जिसके खिलाफ कई अपराधों के लिए गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया हो.
Source : News Nation Bureau