logo-image

विजय माल्या बोले,'मैं टीम UPA और NDA के बीच 'फुटबॉल' बन गया हूं

लोन डिफॉल्ट केस में आरोपी बिजनेसमैन विजय माल्या ने कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। माल्या ने ट्वीट कर कहा,'मैं टीम यूपीए और टीम एनडीए के बीच फुटबॉल बनकर रह गया हूं जिसमें कोई रेफरी नहीं है।'

Updated on: 03 Feb 2017, 10:58 AM

नई दिल्ली:

लोन डिफॉल्ट केस में आरोपी बिजनेसमैन विजय माल्या ने कांग्रेस और बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह दोनों के बीच फुटबॉल बन गए हैं। माल्या ने ट्वीट कर कहा,'मैं टीम यूपीए और टीम एनडीए के बीच फुटबॉल बनकर रह गया हूं जिसमें कोई रेफरी नहीं है।'

माल्या ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि- सीबीआई जानबूझकर केवल वही मेल लीक कर रही है जिसमें मामले को भटकाया जा सके। माल्या ने आरोप लगाया कि इन ईमेल्स के जरिए मेरे और यूपी सरकार के बीच सांठगांठ साबित करने की कोशिश की जा रही है। आपको बता दे कि माल्या अभी ब्रिटेन में हैं।

और पढ़ें: BJP ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सिफारिश पर शराब कारोबारी विजय माल्या को लोन मिला, देश छोड़कर भाग चुके हैं माल्या

इससे पहले विजय भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर शराब कारोबारी विजय माल्या की मदद करने का आरोप लगाया है। 

जांच एजेंसियां किंगफिशर के लिए लोन केस में माल्या के खिलाफ जांच कर रही हैं। CBI की स्पेशल कोर्ट ने बैंकों का करोड़ों रुपये का लोन लेकर विदेश भागे शराब कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ मंगलवार को गैर-जमानती वॉरंट जारी कर दिया। CBI पहले भी वॉरंट जारी कर चुकी है, लेकिन इस बार उसके पास ब्रिटेन में माल्या की लोकेशन की जानकारी भी है। साथ ही जांच एजेंसी ने कोर्ट में ब्रिटेन के सामने माल्या के प्रत्यर्पण को लेकर हलफनामा भी पेश किया।

और पढ़ें:माल्या केस में सीबीआई को बड़ी सफलता, 9 आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजे गए सभी आरोपी