विजय माल्या बोले,'मैं टीम UPA और NDA के बीच 'फुटबॉल' बन गया हूं

लोन डिफॉल्ट केस में आरोपी बिजनेसमैन विजय माल्या ने कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। माल्या ने ट्वीट कर कहा,'मैं टीम यूपीए और टीम एनडीए के बीच फुटबॉल बनकर रह गया हूं जिसमें कोई रेफरी नहीं है।'

लोन डिफॉल्ट केस में आरोपी बिजनेसमैन विजय माल्या ने कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। माल्या ने ट्वीट कर कहा,'मैं टीम यूपीए और टीम एनडीए के बीच फुटबॉल बनकर रह गया हूं जिसमें कोई रेफरी नहीं है।'

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
विजय माल्या बोले,'मैं टीम UPA और NDA के बीच 'फुटबॉल' बन गया हूं

विजय माल्या

लोन डिफॉल्ट केस में आरोपी बिजनेसमैन विजय माल्या ने कांग्रेस और बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह दोनों के बीच फुटबॉल बन गए हैं। माल्या ने ट्वीट कर कहा,'मैं टीम यूपीए और टीम एनडीए के बीच फुटबॉल बनकर रह गया हूं जिसमें कोई रेफरी नहीं है।'

Advertisment

माल्या ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि- सीबीआई जानबूझकर केवल वही मेल लीक कर रही है जिसमें मामले को भटकाया जा सके। माल्या ने आरोप लगाया कि इन ईमेल्स के जरिए मेरे और यूपी सरकार के बीच सांठगांठ साबित करने की कोशिश की जा रही है। आपको बता दे कि माल्या अभी ब्रिटेन में हैं।

और पढ़ें: BJP ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सिफारिश पर शराब कारोबारी विजय माल्या को लोन मिला, देश छोड़कर भाग चुके हैं माल्या

इससे पहले विजय भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर शराब कारोबारी विजय माल्या की मदद करने का आरोप लगाया है। 

जांच एजेंसियां किंगफिशर के लिए लोन केस में माल्या के खिलाफ जांच कर रही हैं। CBI की स्पेशल कोर्ट ने बैंकों का करोड़ों रुपये का लोन लेकर विदेश भागे शराब कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ मंगलवार को गैर-जमानती वॉरंट जारी कर दिया। CBI पहले भी वॉरंट जारी कर चुकी है, लेकिन इस बार उसके पास ब्रिटेन में माल्या की लोकेशन की जानकारी भी है। साथ ही जांच एजेंसी ने कोर्ट में ब्रिटेन के सामने माल्या के प्रत्यर्पण को लेकर हलफनामा भी पेश किया।

और पढ़ें:माल्या केस में सीबीआई को बड़ी सफलता, 9 आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजे गए सभी आरोपी

Source : News Nation Bureau

NDA cbi UPA vijay mallya
Advertisment