New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/india-news978439683-VijayMallyalaondefaultcase-6-79-5-86.jpg)
विजय माल्या को ब्रिटेन की कोर्ट से मिला झटका
देश के भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या मामले में भारतीय जांच एजेंसियों को बड़ी कामयाबी मिली है. विजय माल्या को ब्रिटेन की कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. उसके प्रत्यर्पण रोकने वाली अर्जी खारिज कर दी गई है. ऐसे में अब उसके भारत आने का समय और नजदीक हो गया है. माल्या को अब लगने लगा है कि उसका जेल जाना तय है. इसलिए, पिछले दिनों उसके वकीलों ने कोर्ट में कहा था कि मेरे मुवक्किल भारतीय बैंकों को संतुष्ट करने के लिए शानो शौकत की जिंदगी छोड़ना चाहते हैं.
Advertisment
UK Court rejected on April 5 the plea of Vijay Mallya against his extradition order. (File pic) pic.twitter.com/ag2mVpM7ZX
— ANI (@ANI) April 8, 2019