/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/06/67-73901439-VijayMallya_6.jpg)
विजय माल्या ने भारतीय मीडिया का ट्वीट कर उड़ाया मजाक
शराब कारोबारी विजय माल्या ने भारतीय मीडिया का मजाक उड़ाया है। माल्या ने उस खबर को लेकर मजाक उड़ाया है जिसमें वह भारत पाकिस्तान के बीच बर्मिंघम में चैंपियन्स ट्रॉफी के मुकाबले देखने के लिए मौजूद थे। मैच का मजा लेते हुए माल्या की तस्वीरें भारतीय मीडिया में प्रमुखता से जगह मिली थी।
एक ट्वीट के जरिए मीडिया का मजाक उड़ाते हुए उन्होंने कहा, 'भारत पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान भारतीय मीडिया ने मेरी उपस्थिति को प्रमुखता से कवर किया। मैं भारत की टीम को खुश करने के लिए सभी मैच देखना चाहता हूं।'
Wide sensational media coverage on my attendance at the IND v PAK match at Edgbaston. I intend to attend all games to cheer the India team.
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) June 6, 2017
Vijay Mallya in the stands at Edgbaston in Birmingham #INDvPAKpic.twitter.com/RIr5TDW0yJ
— ANI (@ANI_news) June 4, 2017
रविवार को चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान भारत के 'भगोड़े' शराब कारोबारी विजय माल्या को एजबेस्टन स्टेडियम में मैच का लुत्फ उठाते हुए देखा गया था।
बता दें कुछ दिन पहले ही बैंकों से करीब 9000 करोड़ रुपये का कर्ज लेकर फरार हुए शराब कारोबारी विजय माल्या को झटका लगा था। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनके महाराष्ट्र के 100 करोड़ रुपये के मांडवा फार्महाउस को अपने कब्जे में ले लिया।
Source : News Nation Bureau