/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/13/vijay-100.jpg)
विजय माल्या( Photo Credit : ANI)
भगोड़ा शराब कारोबारी विजय माल्या का मामला ब्रिटेन के वेस्ट मिनिस्टर कोर्ट में चल रहा है. उसे भारत में प्रत्यर्पण के लिए सुनवाई चल रही है. बुधवार को भी सुनवाई हुई थी. विजय माल्या ने CBI और ED पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों अनुचित हैं. वे पिछले 4 वर्षों से मेरे साथ जो कुछ कर रहे हैं, वह पूरी तरह से गलत है. मैं बैंकों से हाथ जोड़कर अनुरोध करता हूं कि अपने मूलधन का 100 फीसदी तुरंत वापस लें.
Fugitive liquor baron Vijay Mallya in London: CBI & ED have been unreasonable, all they have been doing to me over the past 4 years is totally unreasonable. I request the banks with folded hands to take 100% of your prinicipal back immediately. https://t.co/LoB42DTzVkpic.twitter.com/dMc0yRDtF6
— ANI (@ANI) February 13, 2020
Source : News Nation Bureau