भगोड़ा शराब कारोबारी विजय माल्या का मामला ब्रिटेन के वेस्ट मिनिस्टर कोर्ट में चल रहा है. उसे भारत में प्रत्यर्पण के लिए सुनवाई चल रही है. बुधवार को भी सुनवाई हुई थी. विजय माल्या ने CBI और ED पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों अनुचित हैं. वे पिछले 4 वर्षों से मेरे साथ जो कुछ कर रहे हैं, वह पूरी तरह से गलत है. मैं बैंकों से हाथ जोड़कर अनुरोध करता हूं कि अपने मूलधन का 100 फीसदी तुरंत वापस लें.
Source : News Nation Bureau