विशाल की वीरमे वागई सूदम जनवरी में होगी रिलीज

विशाल की वीरमे वागई सूदम जनवरी में होगी रिलीज

विशाल की वीरमे वागई सूदम जनवरी में होगी रिलीज

author-image
IANS
New Update
Vihal Veeramae

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

निर्देशक सरवनन की पहली फिल्म वीरमे वागई सूदम 26 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म में अभिनेता विशाल और डिंपल हयाती मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की टीम ने इस बात की जानकारी दी।

Advertisment

विशाल की अपनी फर्म विशाल फिल्म फैक्ट्री द्वारा निर्मित यह फिल्म एक आम आदमी की सत्ता पर काबिज होने की कहानी बताती है।

फिल्म की यूनिट के करीबी सूत्रों का कहना है कि इसकी शूटिंग हैदराबाद और चेन्नई के आसपास की जगहों पर की गई है और यूनिट का फिल्म बनाने का काम लगभग पूरा हो चुका है। एक सूत्र का कहना है कि टीम अब 26 जनवरी, 2022 को होने वाली रिलीज के लिए स्क्रीन की संख्या को अंतिम रूप देने में व्यस्त है।

फिल्म में विशाल और डिंपल हयाती के अलावा योगी बाबू, मारीमुथु, तुलसी, कविता भारती, आर.एन.आर. मनोहर, मरियम जॉर्ज और महा गांधी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

युवान शंकर राजा ने फिल्म के लिए संगीत दिया है।

सिनेमैटोग्राफर कविन राज ने फिल्म की शूटिंग की है, जिनका कला निर्देशन एस.एस.मूर्ति ने किया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment