केरल के पूर्व सीएम ओमान चांडी के खिलाफ निगरानी जांच शुरू

वाममोर्चा सरकार की सहयोगी पार्टी केरल कांग्रेस के नेता एएच हाफिज ने निगरानी अदालत में चांडी के खिलाफ मामला दायर कराया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
केरल के पूर्व सीएम ओमान चांडी के खिलाफ निगरानी जांच शुरू

केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी (फाइल फोटो)

केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के खिलाफ निगरानी एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जांच शुरू कर दी। चांडी के साथ-साथ कुछ पूर्व मंत्रियों पर अपने रिश्तेदारों को सरकारी पदों पर नियुक्त करने का आरोप है।

Advertisment

राज्य की सत्ताधारी वाममोर्चा सरकार की सहयोगी पार्टी केरल कांग्रेस के नेता एएच हाफिज ने निगरानी अदालत में चांडी के खिलाफ मामला दायर कराया है। चांडी के अलावा केएम मणि, वीएस शिवकुमार, केसी जोसफ, अनूप जैकब और पीके जयलक्ष्मी के खिलाफ आरोप लगाए गए हैं।

निगरानी अदालत ने छह फरवरी 2017 या उससे पहले जांच रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है। जांच के आधार पर अदालत मुकदमा चलाने के बारे में फैसला करेगा।

चांडी ने कोच्चि में जांच का स्वागत करते हुए कहा कि उनके ऊपर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद है।

Source : News Nation Bureau

Oommen Chandy kerala
      
Advertisment