वियतनाम के राष्ट्रपति का नई दिल्ली में औपचारिक स्वागत

राष्ट्रपति क्वांग नई दिल्ली पहुंचने से पहले शुक्रवार को पवित्र बौद्ध तीर्थस्थल बिहार के बोधगया पहुंचे थे।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
वियतनाम के राष्ट्रपति का नई दिल्ली में औपचारिक स्वागत

नई दिल्ली पहुंचे वियतनाम के राष्ट्रपति त्रान दाई क्वांग (आईएएनएस)

भारत के तीन दिवसीय दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे वियतनाम के राष्ट्रपति त्रान दाई क्वांग का शनिवार को राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया।

Advertisment

इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, 'और इस तरह हम अपने गणमान्य अतिथि का स्वागत करते हैं। वियतनाम के राष्ट्रपति त्रान दाई क्वांग का राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया।'

राष्ट्रपति क्वांग नई दिल्ली पहुंचने से पहले शुक्रवार को पवित्र बौद्ध तीर्थस्थल बिहार के बोधगया पहुंचे थे।

मोदी और क्वांग आज द्विपक्षीय बैठक करेंगे, जिसके बाद कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।

राष्ट्रपति क्वांग वियतनाम-भारत बिजनेस फोरम में भी शिरकत करेंगे।

और पढ़ें- कनाडा के सांसद की सफाई, अटवाल को ट्रूडो के साथ डिनर पर बुलाना तकनीकी ग़लती

वियतनाम दक्षिणपूर्व एशिया में महत्वपूर्ण साझेदार है और मौजूदा समय में आसियान के लिए भारत का समन्वयक देश है। 

दक्षिणपूर्व एशियाई देशों (आसियान) के संगठन के अलावा भारत और वियतनाम पूर्वी एशिया सम्मेलन, मेकोंग गंगा सहयोग, एशिया यूरोप बैठक जैसे क्षेत्रीय फोरम में भी सहयोग कर रहे हैं।

भारत और वियतनाम का 2016-17 में व्यापार 6.24 अरब डॉलर रहा और दोनों पक्षों के बीच व्यापार को 2020 तक 15 अरब डॉलर तक बढ़ाने पर सहमति बनी है।

रक्षा क्षेत्र दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों का महत्वपूर्ण स्तंभ बनकर उभरा है।

और पढ़ें- हिंदुत्व नहीं, 'विकास' की पैकेजिंग की वजह से 2014 में मोदी को मिली असाधारण जीत: थरूर

Source : IANS

Tran Dai Quang India visit rashtrapati-bhavan Guard of Honour ASEAN Vietnam President
      
Advertisment