बॉलीवुड एक्शन स्टार विद्युत जामवाल इस बात से बेहद खुश हैं कि उनका नाम दुनिया के टॉप 10 मार्शल आर्टिस्टों में शामिल है। एक्टर ने तीन साल की उम्र से ही भारतीय मार्शल आर्ट सीखना शुरू कर दिया था।
विद्युत ने रविवार को इंस्टाग्राम पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जहां उनका नाम गुगल सर्च इंजन पर दुनिया के टॉप मार्शल आर्टिस्टों में जैकी चैन, जेट ली, ब्रूस ली, जॉनी ट्राई गुयेन, स्टीवन सीगल, डॉनी येन और टोनी जा जैसे जाने-माने मार्शल आर्टिस्टों के साथ दिखाई दे रहा है।
आईएएनएस से बात करते हुए एक्टर ने कहा, मेरे लिए यह हमेशा पारंपरिक भारतीय मार्शल आर्ट कलारीपयट्टू की स्वीकृति है, जो सभी मार्शल आर्ट की जननी है। मुझे सभी मार्शल आर्ट कलारीपयट्टू की जननी का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व महसूस होता है। यह एक पूर्ण सम्मान है।
कमांडो स्टार ने विश्व स्तर पर कई मार्शल कलाकारों के साथ ट्रेनिंग भी ली है और लाइव शो में भी प्रदर्शन किया है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो, अपकमिंग फिल्म क्रैक-जीतेगा तो जिएगा, एक रोमांचक एक्सट्रीम स्पोर्ट्स फिल्म है। इसे सरीम मोमिन और रेहान खान ने लिखा है।
विद्युत ने 2011 में फोर्स से डेब्यू किया था। उन्हें 2012 और 2013 में टाइम्स ऑफ इंडिया के भारत के टॉप 10 मोस्ट डिजायरेबल मैन की लिस्ट में जगह मिली।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS