कश्मीरी युवकों की पिटाई करते सेना के जवानों के दो विडियो सामने आए हैं। जिसमें दिखाया जा रहा है कि जवान इन युवकों की पिटाई और पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाने का दबाव बना रहे हैं। ये विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। सेना इन विडियोज़ की जांच कराने का भरोसा दिया है।
दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर हैं। इससे पहले एक विडियो और आया था जिसमें बडगाम में पत्थरबाजों से बचने के लिये सेना की जीप पर एक युवक को बांधा गया है।
ये भी पढ़ें: बीजेपी बोली, अखिलेश को ईवीएम और पिता दोनों पर नहीं भरोसा, हार स्वीकार करे समाजवादी पार्टी
शनिवार को आए एक विडियो में चार सेना के जवान पुलवामा डिग्री कॉलेज के एक छात्र को जमीन पर गिराया हुआ है और पकड़कर डंडे से पीट रहे हैं।
दूसरे विडियो में ऐसा लग रहा है कि तीन छात्रों को सेना के जवानों ने पकड़ रखा है और उन्हें 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे लगाने के लिये मजबूर कर रहे हैं। सेना के वाहन में बैठे युवकों में से एक के माथे से खून बहता दिख रहा है।
ये भी पढ़ें: VIDEO: आहत अखिलेश यादव ने कहा, बीजेपी वाले हमें हिंदू नहीं समझते
विडियो में जवान कहता ऩज़र आ रहा है, 'आज़ादी चाहिये तुम्हें?' साथ ही उसे थप्पड़ और डंडे से मार रहा है।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता राजेश कालिया ने कहा कि इस विडियो की सचाई की जांच कराई जाएगी।
ये वीडियो किसने बनाए हैं यह पता नहीं चला है लेकिन सोशल मीडिया पर ये खूब चल रहे हैं और कश्मीर के इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले लोग इनकी निंदा कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: IPL 2017 Live Score, DD Vs KXIP: सैम बिलिग्स ने दी दिल्ली डेयरडेविल्स को तेज शुरुआत, संजू सैमसन आउट
Source : News Nation Bureau