Advertisment

घाटे में चल रही कंपनी वीडियोकॉन ने शिवसेना को पिछले साल 85 करोड़ रुपये का चंदा दिया

मुंबई नगर निगम के चुनाव से ठीक पहले शिवसेना को मिला 85 करोड़ रुपये का चंदा सवालों के घेरे में आ गया है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
घाटे में चल रही कंपनी वीडियोकॉन ने शिवसेना को पिछले साल 85 करोड़ रुपये का चंदा दिया

शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे

Advertisment

मुंबई नगर निगम के चुनाव से ठीक पहले शिवसेना को मिला 85 करोड़ रुपये का चंदा सवालों के घेरे में आ गया है। 2015-16 में पार्टी को कुल 86.84 करोड़ रुपये चंदे के तौर पर मिले जिसमें से 85 करोड़ रुपये का चंदा अकेले विडियोकॉन कंपनी ने दिया। कर्ज में डूबे विडियोकॉन के शिवसेना को दिए गए चंदे को लेकर अब कई सवाल उठने लगे है।

मौजूदा वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में वीडियोकॉन को कुल 381.93 करोड़ रूपये का नुकसान हुआ है। कंपनी को हुए नुकसान की वजह आमदनी में आई कमी रही।

2015-16 की सितंबर तिमाही में कंपनी को हालांकि 7.57 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। बीएसई को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और होम एप्लाएंसेज से आने वाले रेवेन्यू में 12.20 फीसदी की गिरावट आई जबकि तेल और गैस के बिजनेस से आने वाले रेवेन्यू में 44.79 फीसदी की गिरावट आई।

और पढ़ें: नोटबंदी के फैसले पर भड़की शिवसेना, सड़कों पर आ गयी सवा सौ करोड़ की जनता

विडियोकॉन इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर वेणुगोपाल धूत के भाई राज कुमार धूत शिवसेना से राज्यसभा सांसद हैं।
चौंकाने वाली बात यहा है कि विडियोकॉन से मिले इस बड़े चंदे की बदौलत शिवसेना ने कांग्रेस जैसे राष्ट्रीय दल को भी चंदे के मामले में पीछे छोड़ दिया है।

चुनाव आयोग के मुताबिक कांग्रेस को 2015-16 में 22 करोड़ रुपये का चंदा मिला था। वहीं बीजेपी ने अभी तक चंदे की जानकारी आयोग को नहीं सौंपी है।

और पढ़ें: उद्धव का पीएम मोदी पर निशाना, कहा अब जनता करेगी 'सर्जिकल स्ट्राइक'

पिछले वित्तीय वर्ष में कंपनी ने शिवसेना को महज 2.83 करोड़ रुपये का चंदा जिया था लेकिन 2015-16 में 2733% ज्यादा रकम चंदे के तौर पर दिए जाने को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए है। 2014 में जब लोकसभा और विधानसभा के चुनाव होने वाले थे तब शिवसेना को महज 25 करोड़ रुपये का चंदा मिला था।

HIGHLIGHTS

  • 2015-16 में शिवसेना को कुल 86.84 करोड़ रुपये का चंदा मिला
  • जिसमें से 85 करोड़ रुपये का चंदा अकेले वीडियोकॉन ने दिया

Source : News Nation Bureau

Shiv Sena Videocon
Advertisment
Advertisment
Advertisment