/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/20/mount-96.jpg)
पूर्वी और उत्तर पूर्वी सीमांत आईटीबीपी के जवानों ने उत्तरी सिक्किम में माउंट कांगचेंग्यो (6889 एम) की चोटी को सफलतापूर्वक फतह की. संयुक्त पर्वतारोहण अभियान 'पुलकित' के तहत 14 अगस्त, 2019 को पर्वतारोहियों ने बर्फ से ढकी चोटी पर तिरंगा फहराया. इस 32 सदस्यीय पर्वतारोही दल का नेतृत्व डीसी दिग्विजय सिंह कर रहे थे.
#WATCH The joint mountaineering expedition 'Pulkit' of Eastern and North Eastern Frontiers ITBP climb towards the summit of Mt Kangchengyo (6889 M) in North Sikkim, on 14 August. The 32 member mountaineers team was led by Digvijay Singh, DC. pic.twitter.com/fs6LxRrvJz
— ANI (@ANI) August 20, 2019
अरुणाचल प्रदेश की अंशू जामसेन्पा ने रचा था इतिहास
दो साल पहले अरुणाचल प्रदेश की अंशू जामसेन्पा ने रिकॉर्ड पांचवीं बार दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई कर एक नया इतिहास दिया रचा था. भारत की महिला पर्वतारोही अंशू ने माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई पूरी कर तिरंगा लहराया. वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला पर्वतारोही हैं. इसके अलावा अंशू ने पांच दिनों के भीतर दो बार माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई पूरी की. इस मौके पर उन्होंने कहा, 'अंशू ने पांच दिनों के भीतर दो बार माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई कर विश्व रिकॉर्ड बनाया है. दो बच्चों की मां अंशू ने मई 2011 में दो बार माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई की थी और इसके बाद 18 मई 2013 को उन्होंने तीसरी बार फिर इसे फतह किया था.'
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो