दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ ने एयर इंडिया के कर्मचारी के साथ मारपीट की। गायकवाड़ पर आरोप है कि उन्होंने एयर इंडिया के कर्मचारी को चप्पल से पीटा।
गायकवाड़ ने कहा, 'हमने कर्मचारी के साथ मारपीट की। आप मुझसे यह उम्मीद कर सकते हैं कि मैं उनसे गाली सुनुं।' रविंद्र गायकवाड़ ने कहा कि मैंने 25 बार चप्पल मारी। क्योंकि वो मुझे गाली दे रहा था मेरे साथ बदतमीजी कर रहा था।
एयर इंडिया कर्मचारी ने इस मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों को दी है। जिसके बाद एयर इंडिया ने शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ के खिलाफ FIR भी दर्ज करवाया है और मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन भी कर दिया है।
हालांकि इस मामले को लेकर शिवसेना सांसद रविद्र गायकवाड़ ने लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को चिट्ठी लिखी है। विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू को भी इस मामले में चिट्ठी लिखकर इस मामले में कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
और पढ़ें: शिवसेना ने सामना में लिखा, राम मंदिर के लिए सुप्रीम कोर्ट नहीं पीएम मोदी का आदेश चाहिये
Source : News Nation Bureau