Advertisment

ट्रेन के ऊपर युवकों के स्टंट करने का वीडियो आया सामने, पुलिस जांच में जुटी

ट्रेन के ऊपर युवकों के स्टंट करने का वीडियो आया सामने, पुलिस जांच में जुटी

author-image
IANS
New Update
Video of

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

अभी तक आपने कार और बाइक से स्टंट करते हुए कई वीडियो देखे हैं। लेकिन, ग्रेटर नोएडा से एक वीडियो सामने आया है। जिसमें दो युवक ट्रेन के ऊपर खड़े हैं और अपने मसल्स दिखाते हुए स्टंटबाजी कर रहे हैं। ट्रेन के ऊपर से हाईटेंशन लाइन भी जा रही है। लेकिन, युवक जिंदगी जोखिम में डालकर स्टंट कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर फेमस होने, अपने वीडियो पर लाइक्स और फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए युवा लगातार तरह-तरह के हडकंडे अपनाते हैं। इस दौरान युवाओं द्वारा अपनी जान को जोखिम में डालकर स्टंट करते भी देखा जाता है। अभी ऐसा ही एक वीडियो ग्रेटर नोएडा का वायरल हो रहा है। यह वीडियो जारचा थाना क्षेत्र के एनटीपीसी प्लांट के पास का बताया जा रहा है।

वीडियो में साफतौर पर दिख रहा है कि एक मालगाड़ी नहर के ऊपर से गुजर रही है। उसी मालगाड़ी के डिब्बे पर दो युवक खड़े हुए हैं और उनके ऊपर से हाईटेंशन लाइन भी गुजर रही है। लेकिन, अपनी जान की फिक्र ना करते हुए इन लोगों के द्वारा स्टंट किया जा रहा है। युवक डिब्बे पर खड़े होकर अपने मसल्स दिखा रहे हैं।

युवकों द्वारा सोशल मीडिया अकाउंट पर इस वीडियो को डाला गया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो देखने में एनटीपीसी प्लांट के पास का ही लग रहा है। वीडियो की जांच की जा रही है। इसमें दिख रहे युवकों को चिह्न्ति कर उनके खिलाफ उचित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment