Video: मुंबई में चलती बस में लगी आग, बगल में खड़ी कार भी हुई स्वाहा

मुंबई के चकाला एरिया में चलती बस में आग लग गई। आग इतना बेकाबू था कि बगल में खड़ी एक कार को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया।

मुंबई के चकाला एरिया में चलती बस में आग लग गई। आग इतना बेकाबू था कि बगल में खड़ी एक कार को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
Video: मुंबई में चलती बस में लगी आग, बगल में खड़ी कार भी हुई स्वाहा

मुंबई के चकाला एरिया में रविवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब एक बेस्ट बस अचानक धूं-धू कर जलने लगी।

Advertisment

ये बस साकीनाका से अंधेरी स्टेशन की तरफ जा रही थी और चकाला के पास बस में ब्लास्ट हुआ। धमाके के साथ बस रूक गई और आग लग गयी। आग इतना बेकाबू था कि बगल में खड़ी एक कार को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया।

साथ ही बगल में खड़ी एक बाइक का टायर भी फट गया। सभी पैसेंजर्स बस में धमाके की आवाज़ सुनते ही बस से उतर गए। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम देरी से पहुंची। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Source : News Nation Bureau

mumbai bus
      
Advertisment