मुंबई के चकाला एरिया में रविवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब एक बेस्ट बस अचानक धूं-धू कर जलने लगी।
ये बस साकीनाका से अंधेरी स्टेशन की तरफ जा रही थी और चकाला के पास बस में ब्लास्ट हुआ। धमाके के साथ बस रूक गई और आग लग गयी। आग इतना बेकाबू था कि बगल में खड़ी एक कार को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया।
साथ ही बगल में खड़ी एक बाइक का टायर भी फट गया। सभी पैसेंजर्स बस में धमाके की आवाज़ सुनते ही बस से उतर गए। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम देरी से पहुंची। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
Source : News Nation Bureau