logo-image

Video: पंजाब के बठिंडा में साथ डांस नहीं करने पर शो के दौरान मारी गोली, साथी करते रहे डांस

पंजाब में शादी समारोह के दौरान एक डांसर की इसलिए गोली मार कर हत्या कर दी गई क्योंकि वह साथ डांस नहीं करना चाहती थी।

Updated on: 04 Dec 2016, 08:19 PM

नई दिल्ली:

पंजाब के बठिंडा में शादी समारोह के दौरान एक डांसर की इसलिए गोली मार कर हत्या कर दी गई क्योंकि वह साथ डांस नहीं करना चाहती थी। वीडियो में देख सकते हैं की मंच पर ग्रुप में डांसर डांस कर रही हैं। इसी दौरान सामने से गोली चलती है और वह नीचे गिर जाती है। डांसर की मौके पर ही मौत हो गई। 

मृतका की पहचान कर्मजीत कौर के रूप में हुई है। वह बठिंडा मॉडल टाउन की रहने वाली थी। बताया जाता है कि कुलविंदर कौर दो माह की गर्भवती थी और गोली लगने से मंच पर ही गिर पड़ी। इस बीच उसके डांसर साथी और आर्केस्ट्रा के अन्य साथी प्रस्तुति देते रहे, उन्हें हादसे का तभी पता चला जब कुलविंदर की मौत हो चुकी थी। 

। घटना के बाद से आरोपी युवक फरार है। बठिंडा के एसएसपी ने कहा, 'आरोपी नशे में था। 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।'

घटना के चलते लोगों में गुस्सा है। गुस्साए लोगों ने बठिंडा मानसा हाइवे भी जाम कर दिया। गाड़ियों में तोड़ फोड़ भी की।