/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/28/70-Fire-breaks-out-at-Kolkata.jpg)
कोलकाता के बड़ा बाजार इलाके की एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 25 गाड़ियां मौके पर पहुंची हुई हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि जिस इमारत में आग लगी है वहां कई नामी कंपनियों के कार्यालय भी हैं।
सूत्रों की मानें तो आग लगने के कारण लाखों की संपत्ति के नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, इस बात की अभी कोई खबर नही है कि इमारत में लोग फंसे हैं या नहीं।
स्थानीय प्रशासन के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच चुके है। आग बुझाने में स्थानीय लोग भी मदद कर रहे हैं लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है।
Burrabazar fire UPDATE: Fire tenders increased to 25; situation not under control.Residents being evacuated,disaster management team at spot pic.twitter.com/ehGr8G86Jq
— ANI (@ANI_news) February 27, 2017
Fire breaks out at Kolkata's wholesale market Burrabazar, 20 fire engines at the spot. Situation not under control. pic.twitter.com/ED4pNIdOUt
— ANI (@ANI_news) February 27, 2017
आग लगने के बाद से इलाके में दहशत का महौल है। फिलहाल आग लगने का कारणों का पता नहीं चल सका है। स्थानीय प्रशासन की ओर से भी इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।