VIDEO : किसान महापंचायत के लिए राकेश टिकैत जींद पहुंचे, टूटा मंच और फिर.....

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जगह जगह अभी भी जारी है. इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत इसी मामले को लेकर हरियाणा के जींद में किसानों की महापंचायत करने पहुंचे.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
rakesh tikait

rakesh tikait ( Photo Credit : Twitter)

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जगह जगह अभी भी जारी है. इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत इसी मामले को लेकर हरियाणा के जींद में किसानों की महापंचायत करने पहुंचे, लेकिन उस वक्‍त वहां हड़कंप मच गया, जब अचानक से मंच ही गिर गया. इस दौरान कुछ नेताओं को हल्‍की चोट आने की बात कही जा रही है. हालांकि स्‍थित ज्‍यादा गंभीर नहीं है. 

Advertisment

दरअसल राकेश टिकैत किसानों को एकजुट करने के लिए इस वक्‍त जगह जगह सभाएं और पंचायत कर रहे हैं, इसी बीच बुधवार को टिकैत जींद पहुंचे और वहां पर वे महापंचायत के लिए मंच पर भाषण देने पहुंचे ही थे कि इस बीच अचानक से मंच भरभरा कर गिर गया, इससे अफरातफरी मच गई. हालांकि जैसे ही सब कुछ ठीक हुआ राकेश टिकैत ने भाषण दिया और किसानों तक अपनी बात पहुंचाई. बताया जा रहा है कि मंच इसलिए टूटा क्‍योंकि कई लोग राकेश टिकैत का सम्‍मान करने के लिए मंच पर चढ़ गए थे, मंच इतना भार झेल नहीं पाया और टूट गया.  

Source : News Nation Bureau

Kisan Andola rakesh-tikait
      
Advertisment