डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर बड़ी बहस, कड़े कदम के बावजूद पाक की अकड़ बरकरार

डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा मंगलवार को पाकिस्तान को 255 मिलियन डॉलर की सैन्य सहायता निलंबित किए जाने के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है।

डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा मंगलवार को पाकिस्तान को 255 मिलियन डॉलर की सैन्य सहायता निलंबित किए जाने के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर बड़ी बहस, कड़े कदम के बावजूद पाक की अकड़ बरकरार

डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा मंगलवार को पाकिस्तान को 255 मिलियन डॉलर की सैन्य सहायता निलंबित किए जाने के फैसले बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। इसी मुद्दे पर हमारे चैनल न्यूज़ नेशन ने दोनों देशों के प्रमुख रक्षा विशेषज्ञों को बुलाकर डिबेट कराया। डिबेट का विषय था की अमेरीका के इस कदम का पाकिस्तान पर क्या असर पड़ेगा?

Advertisment

अमेरीका के इस फैसले के बाद पूरी दुनिया उम्मीद कर रही है कि पाकिस्तान आतंकवाद को पनाह देना बंद करेगा और आतंकी गतिविधियों पर रोक लगाएगा, लेकिन न्यूज़ नेशन के शो में पाकिस्तान के रक्षा विशेषज्ञ तारिक पीरजादा की बातों से ऐसा बिलकुल नहीं लगा।

तारिक पीरजादा ने हमारे शो में कहा,' यह कदम अमेरिका की हताशा दिखाता है और इस्लामाबाद को इसके बारे में चिंता नहीं करनी चाहिए।'

और पढ़ें: पाक पीएम अब्बासी ने बुलाई NSC की बैठक, ट्रंप को जवाब देने पर हो रही है चर्चा

एक जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपित डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था कि अमेरिका मूर्खतापूर्वक 15 सालों तक पाकिस्तान को मदद देता गया, जबकि वह (पाकिस्तान) अफगानिस्तान के आतंकवादियों को सुरक्षित पनाहगाह मुहैया कराता रहा। इसके साथ ही ट्रंप ने आतंक को समर्थन देने का आरोप लगाते हुए पाकिस्तान को दी जाने वाली सैन्य मदद रोके जाने की चेतावनी दी थी।

ट्रंप ने कहा था, 'पिछले 15 सालों के दौरान अमेरिका ने पाकिस्तान को 33 अरब डॉलर की मदद दी और बदले में उसे आतंक की लड़ाई के नाम पर केवल 'झूठ' ही मिला।' ट्रंप ने कहा, 'वह उन आतंकियों को सुरक्षित पनाहगार देते हैं, जिन्हें हम मामूली मदद के साथ अफगानिस्तान में मारते हैं।'

और पढ़ें: पाक को नहीं सूझा जवाब, तो ट्रंप को दी चुनौती, कहा- ऑडिट से पता चलेगा कौन दे रहा है धोखा

Source : News Nation Bureau

Donald Trump pakistan
Advertisment