दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा सांसदों और विधायकों के बैंक चैक करवाने को देश के साथ भद्दा मजाक करार दिया। मंगलवार को अरविंद केजरीवाल ने ट्वीटर पर अपना एक वीडियो रिट्वीट किया है। इस वीडियो में केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया है कि उनके सारे भाजपा के सांसदों और विधायकों को अपने 8 नवंबर से 31 दिसंबर तक की बैंक डिटेल अमित शाह जी को देनी है, फिर अमित शाह जी अकाउंट डिटेल देखकर तय करेंगे कि उसमें काला धन है कि नहीं है।
उन्होंने साथ ही कहा कि ये सब लोग कह रहे हैं कि इससे बड़ा मजाक कोई और नहीं है। वह रोज नया मजाक कर रहे हैं, क्योंकि सबको पता है कि भाजपा के लोगों को पहले से ही पता था कि सरकार 8 नवंबर को नोटबंदी करने जा रही है, तो उन्होंने अपना सारा पैसा ठिकाने पर लगा दिया है।
जम्मू-कश्मीर: नागरोटा आतंकी हमले में 7 जवान शहीद, पीएम मोदी को दी गई जानकारी (Video)
केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी को एक प्रस्ताव है। आप एक इंडिपेंडेट कमेटी बनाओ। बिल्कुल निष्पक्ष, बड़े लोग जो इस देश के जाने माने लोग हैं उनको इसमें शामिल करो। भाजपा ही क्यों हमारी पार्टी के सभी सांसदों और विधायकों अन्य पार्टियों के सारे सांसदों और विधायकों इन सबके पिछले पांच साल के बैंक अकाउंट चैक करवाओ। इसके अलावा और जितनी राजनतिक पार्टियां हैं उनके बैंक चैक करवाओ।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले तीन से चार महीने में भाजपा ने कितनी जमीनी खरीदी हैं उनकी जांच भी करवाई जाएं। इसके साथ ही आपके जो दोस्त हैं, जिन्हें आपने पहले से ही बता दिया था, उन्होंने अपने सारे पैसे ठिकाने लगा दिये हैं उनकी भी जांच करवाओ।
ये भी पढ़ें, कालेधन पर रोक लगाने के लिये लोकसभा में टैक्स संशोधन बिल पारित
हम तैयार हैं जांच के लिए, लेकिन 8 नंवबर से 31 दिसंबर तक के भाजपा सांसदों और विधायकों की बैंक डिटेल अमित शाह से चैक करवाना देश के साथ भद्दा मजाक है।
HIGHLIGHTS
- पिछले तीन से चार महीने में भाजपा ने कितनी जमीनी खरीदी हैं उनकी जांच भी करवाई जाएं
- अपने दोस्तों की भी जांच करवाएं, जिन्हें आपने पहले से ही बता दिया था:अरविंद केजरीवाल
- प्रधानमंत्री जी एक इंडिपेंडेट कमेटी बनाओ बिल्कुल निष्पक्ष
Source : News Nation Bureau