Advertisment

उप-राष्ट्रपति चुनाव आज, गोपालकृष्ण गांधी के खिलाफ वेंकैया नायडू की जीत लगभग तय

उप-राष्ट्रपति पद के लिए पांच अगस्त को होने वाले चुनाव में बीजेपी के कद्दावर नेता नायडू का मुकाबला विपक्षी उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी से है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
उप-राष्ट्रपति चुनाव आज, गोपालकृष्ण गांधी के खिलाफ वेंकैया नायडू की जीत लगभग तय

उप-राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव आज (फाइल फोटो)

Advertisment

राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की नजर अब आज होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव पर होगी। पर्याप्त संख्या बल होने के कारण राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार वेंकैया नायडू का उप-राष्ट्रपति बनना तकरीबन तय है। वह भैरों सिंह शेखावत के बाद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की पृष्ठभूमि वाले दूसरे उप राष्ट्रपति होंगे।

उप-राष्ट्रपति पद के लिए पांच अगस्त को होने वाले चुनाव में बीजेपी के कद्दावर नेता नायडू का मुकाबला विपक्षी उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी से है।

संसद के दोनों सदनों के 787 सदस्यीय प्रभावी निर्वाचक मंडल के बीच नायडू बहुत बेहतर स्थिति में हैं। राजग को लोकसभा में स्पष्ट बहुमत हासिल है और दक्षिण भारत के कुछ राजनीतिक दलों का भी समर्थन हासिल है।

लोकसभा में अभी 543 और राज्यसभा में 244 सदस्य हैं। लोकसभा में दो सीट रिक्त हैं जबकि राज्यसभा में एक।

बीजेपी पदाधिकारियों के मुताबिक, राजग के राज्यसभा के 81 सदस्यों और लोकसभा के 338 सदस्यों के अलावा दोनों सदनों में अन्नाद्रमुक के 50, वाईएसआर कांग्रेस के 10 और तेलंगाना राष्ट्र समिति के 14 सदस्य भी नायडू के पक्ष में मत देंगे।

गुजरात: बाढ़ प्रभावित बनासकांठा में राहुल गांधी की कार पर पथराव, विरोध में दिखाए काले झंडे

इस तरह 493 सदस्यों के साथ नायडू 394 के जरूरी आंकड़े को आसानी से पार कर लेंगे। बीजेपी को तो 500 मतों के मिलने की उम्मीद है।

महात्मा गांधी के पौत्र, पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल व पूर्व राजनयिक गोपालकृष्ण गांधी विपक्ष के उम्मीदवार हैं। उन्हें कांग्रेस, वामदल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, द्रमुक, तृणमूल कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी और नेशनल कांफ्रेंस का समर्थन हासिल है।

अब राजग में शामिल हो चुके जनता दल (यू) ने भी गांधी को समर्थन देने का ऐलान किया हुआ है। गांधी को जरूरी मतों का आधा भी मिलने की उम्मीद नहीं है। शनिवार को होने वाले चुनाव के लिए राज्यसभा सचिवालय ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

वर्तमान उप-राष्ट्रपति व राज्यसभा सभापति हामिद अंसारी का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है। वह 11 अगस्त 2007 से इस पद पर हैं। 11 अगस्त 2012 को वह दोबारा इस पद पर चुने गए थे।

जगनमोहन रेड्डी का विवादित बयान, 'सीएम चंद्रबाबू नायडू को बीच सड़क पर गोली मार देनी चाहिए'

HIGHLIGHTS

  • उप-राष्ट्रपति पद के लिए पांच अगस्त को होगा चुनाव
  • राजग के उम्मीदवार वेंकैया नायडू का उप-राष्ट्रपति बनना तकरीबन तय
  • महात्मा गांधी के पौत्र, पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल व पूर्व राजनयिक गोपालकृष्ण गांधी विपक्ष के उम्मीदवार हैं

Source : IANS

Venkaiah Naidu Gopal Krishna Gandhi election commission Vice President
Advertisment
Advertisment
Advertisment