उप-राष्ट्रपति चुनाव: वेंकैया के पैतृक गांव में जश्न, परिवार रिश्तेदार और मित्र मना रहे जीत की खुशी

वेंकैया नायडू की जीत के बाद उनके पैतृक गांव में जश्न का माहौल है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
उप-राष्ट्रपति चुनाव: वेंकैया के पैतृक गांव में जश्न, परिवार रिश्तेदार और मित्र मना रहे जीत की खुशी

एनडीए उम्मीदवार वेंकैया नायडू देश के 13वें उपराष्ट्रपति चुन लिए गए हैं। उनकी जीत के बाद उनके पैतृक गांव में जश्न का माहौल है। उनके रिश्तेदार और मित्र उनकी जीत की इस खुशी में परिवार वालों के साथ शामिल हो रहे हैं।

Advertisment

वेंकैया नायडू ने विपक्षी दलों के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी को हराया है। चुनाव में 771 सांसदों ने वोट डाला था और उसमें से उन्हें 516 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी गोपालकृष्णा गांधी को सिर्फ 244 वोट मिले।

इस चुनाव में कुल 98.21 फीसदी मतदान हुआ। पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत के बाद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की पृष्ठभूमि वाले दूसरे उप राष्ट्रपति बन गए हैं।

और पढ़ें: वेंकैया नायडू: RSS के स्वयंसेवक से उप राष्ट्रपति बनने तक का सफर

Source : News Nation Bureau

Celebrations Venkaiah Naidu
      
Advertisment