New Update
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का फाइल फोटो
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का फाइल फोटो
आज कल सोशल मीडिया पर देशभक्ति का ज्वार चढ़ा हुआ है. जिसे देखो वही खुद को सबसे बड़ा राष्ट्रवादी और देशभक्त बताने में लगा हुआ है. अपनी फोटो के आगे लिखा 'भारत माता की जय' और बन गया बड़ा देशभक्त. ऐसे लोगों को उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने आईना दिखाते हुए कहा है कि राष्ट्रवाद का मतलब फोटो में 'भारत माता की जय', 'जय हो' नहीं है. सबके लिए जय हो, यही देशभक्ति है. अगर आप धर्म, जाति, शहरी-ग्रामीण के विभाजन के आधार पर लोगों से भेदभाव करते हैं तो आप 'भारत माता की जय हो' कहने के लायक नहीं हैं.
Vice President M Venkaiah Naidu: Nationalism does not mean 'Bharat Mata ki Jai', 'jai ho' to that photo. Sabke liye jai ho, that's patriotism. If you discriminate people on the basis of religion, caste, urban-rural divide then you are not saying 'Bharat Mata ki Jai Ho'. (23.3.19) https://t.co/TzeMeMADv3
— ANI (@ANI) March 23, 2019
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने एक चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि शिक्षा प्रणाली की ओवरहालिंग लंबे समय से चली आ रही है. हमें पूरी तरह से औपनिवेशिक मानसिकता को खत्म करना चाहिए, छात्रों के बीच वास्तविक इतिहास, प्राचीन सभ्यता, संस्कृति और विरासत और राष्ट्रवाद के मूल्यों को सिखाना चाहिए.
Vice President M Venkaiah Naidu: The overhauling of the education system is long overdue. We must eliminate totally colonial mindset, teach real history, ancient civilisation, culture & heritage and instill values of nationalism among students. (23.03.2019) pic.twitter.com/ZcCy0oS5Cf
— ANI (@ANI) March 23, 2019
उन्होंने कहाकि हमारे लिए बहुत सारे अवसर हैं. युवाओं को इस अवसर को जब्त करना चाहिए और भय, भ्रष्टाचार, भूख, भेदभाव, अशिक्षा, गरीबी, जाति बाधाओं और शहरी-ग्रामीण विभाजन से मुक्त एक नए भारत के निर्माण का प्रयास करना चाहिए. यही वह न्यू इंडिया है जिसे हम देखना चाहते हैं.
Vice President: There are a lot of opportunities awaiting us. Youngsters must seize this opportunity&strive to build up a New India free of fear, corruption, hunger, discrimination, illiteracy, poverty, caste barriers&urban-rural divide. That's the New India we want to see.(23.3) pic.twitter.com/ywc2CpiC4T
— ANI (@ANI) March 23, 2019