Advertisment

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने राज्यसभा में मोदी सरकार के मंत्री को दी चेतावनी, जानिए क्या थी वजह

पिछले दिनों कार्यावली में नाम होने के बावजूद सदन में अनुपस्थित रहने के लिए उन्होंने मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री संजीव बालयान को टोका

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
अनुच्छेद 370 को हटाना राजनीतिक नहीं, राष्ट्रीय मसला : उपराष्ट्रपति

एम वेंकैया नायडू (फाइल)

Advertisment

राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने मोदी सरकार के मत्स्य पशुपालन और डेयरी राज्यमंत्री संजीव बाल्यान को सदन से गैरहाजिर रहने पर उनकी जोरदार खिंचाई की. इसके अलावा उन्हें इस बात के लिए चेतावनी भी दी कि आगे से वो राज्यसभा की कार्यवाहियों में गैरहाजिर नहीं रहेंगे. शुक्रवार को राज्य सभा में कार्यवाही के दौरान जब संजीव बाल्यान का नाम पुकारा गया तो उस समय वो सदन में मौजूद नहीं थे जिसकी वजह से उपराष्ट्रपति और राज्यसबा के सभापति वेंकैया नायडू ने उन्हें चेतावनी देते हुए कहा, 'मंत्रीजी, दो दिन पहले आपका नाम एजेंडे में था, लेकिन जब आपका नाम पुकारा गया तब आप मौजूद नहीं थे. ध्यान रखें कि भविष्य में ऐसा नहीं होना चाहिए.'

नायडू ने कहा 'संसदीय कार्य मंत्री ने संसदीय समितियों के गठन के लिए राजनीतिक दलों ने स्मरण पत्र भेजा था. इसके बावजूद सदस्यों के नाम अब तक नहीं भेजे गए हैं.' उन्होंने राजनीतिक दलों से सदस्यों के नाम शीघ्र भेजने के लिए कहा ताकि संसदीय समितियों का गठन शीघ्र किया जा सके. इससे पहले, सभापति जब आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवा रहे थे तब पिछले दिनों कार्यावली में नाम होने के बावजूद सदन में अनुपस्थित रहने के लिए उन्होंने मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री संजीव बालयान को टोका. सभापति ने आज की संशोधित कार्यावलि के अनुसार दस्तावेज पटल पर रखवाते समय बालियान का नाम पुकारा. बालयान ने दस्तावेज पटल पर रखे. नायडू ने उनसे कहा कि हाल ही में कार्यावलि में नाम होने के बावजूद मंत्री सदन में उपस्थित नहीं थे.

यह भी पढ़ें- सिद्धू के दफ्तर से 2 फाइलें गायब होने से पंजाब की सियासत में खलबली, जानें पूरी कहानी

जिसके बाद राज्यमंत्री संजीव बाल्यान ने अपनी गैरहाजिरी पर खेद जताते उनसे खेद व्यक्त किया और कहा कि आगे से वो कभी भी सदन में गैरहाजिर नहीं रहेंगे. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हाल ही में संसद की कार्यवाही के दौरान मंत्रियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई थी. पीएम मोदी ने ऐसे सभी मंत्रियों के नामों की सूची भी मंगवाई थी जो रोस्टर ड्यूटी में नाम होने के बावजूद भी संसद की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेते थे. गुरुवार को पीएम मोदी ने कहा था कि ड्यूटी के बावजूद मंत्रियों के ना आने पर विपक्ष शिकायत करता है.

यह भी पढ़ें- राज्यपाल के विधानसभा स्पीकर को निर्देश के अधिकार पर जानें विशेषज्ञों की राय

HIGHLIGHTS

  • राज्यसभा में हुई मोदी के मंत्री की खिंचाई
  • संजीव बाल्यान की अनुपस्थिति पर उठाए सवाल
  • PM मोदी ने भी सांसदों की अनुपस्थिति पर जताई थी नाराजगी 

Source : Bhasha

Venkaiah Naidu Vice P Rajyasabha Speaker sanjeev balyan Rajya Sabha Chairperson M Venkaiah Naidu Minister of State for Water Reources M Venkaiah Naidu warn to Sanjeev Balyan Rjaya Sabha Minister in Modi Government Sanjeev Balyan politics national
Advertisment
Advertisment
Advertisment