उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने सीआरपीएफ जवानों पर हमले की निंदा की

अंसारी ने कहा कि सीआरपीएफ के 25 जवानों की मौत के जिम्मेदारों को दंडित किया जाना चाहिए।

अंसारी ने कहा कि सीआरपीएफ के 25 जवानों की मौत के जिम्मेदारों को दंडित किया जाना चाहिए।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने सीआरपीएफ जवानों पर हमले की निंदा की

उपराष्ट्रपति ने सुकमा हमले की निंदा की

उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों पर हुए नक्सली हमले की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह के जघन्य एवं घृणित अपराधों को किसी भी तरह से जायज नहीं ठहराया जा सकता।

Advertisment

अंसारी ने कहा कि सीआरपीएफ के 25 जवानों की मौत के लिए जो भी जिम्मेदार हैं, उन्हें 'दंडित किया जाना चाहिए।'

अंसारी ने एक बयान में कहा, 'मैं सुकमा में हुए हमले को लेकर व्यथित हूं.. जिस तरह से सीआरपीएफ जवानों की जानें ली गई हैं.. इस तरह के कृत्यों को किसी भी तरह जायज नहीं ठहराया जा सकता।'

बयान के मुताबिक, 'मैं देश के लिए शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त करता हूं। मैं घायलों के जल्द ठीक होने की भी कामना करता हूं।'

सुकमा में सोमवार को 300 से 400 नक्सलियों ने घात लगाकर सीआरपीएफ के जवानों पर हमला कर दिया था जिसमें 25 जवान शहीद हो गए। यह अब तक के सबसे घातक नक्सली हमलों से एक है।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सुकमा में हुए नक्सली हमले को बताया सोची समझी साज़िश, बोले- बेकार नहीं जाएगा बलिदान

इसे भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में 300 नक्सलियों का हमला, CRPF के 25 जवान शहीद

आईपीएल से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Source : IANS

Vice President Hamid Ansari sukma attack
Advertisment