/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/25/52-hamid.jpg)
उपराष्ट्रपति ने सुकमा हमले की निंदा की
उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों पर हुए नक्सली हमले की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह के जघन्य एवं घृणित अपराधों को किसी भी तरह से जायज नहीं ठहराया जा सकता।
अंसारी ने कहा कि सीआरपीएफ के 25 जवानों की मौत के लिए जो भी जिम्मेदार हैं, उन्हें 'दंडित किया जाना चाहिए।'
अंसारी ने एक बयान में कहा, 'मैं सुकमा में हुए हमले को लेकर व्यथित हूं.. जिस तरह से सीआरपीएफ जवानों की जानें ली गई हैं.. इस तरह के कृत्यों को किसी भी तरह जायज नहीं ठहराया जा सकता।'
बयान के मुताबिक, 'मैं देश के लिए शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त करता हूं। मैं घायलों के जल्द ठीक होने की भी कामना करता हूं।'
सुकमा में सोमवार को 300 से 400 नक्सलियों ने घात लगाकर सीआरपीएफ के जवानों पर हमला कर दिया था जिसमें 25 जवान शहीद हो गए। यह अब तक के सबसे घातक नक्सली हमलों से एक है।
इसे भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में 300 नक्सलियों का हमला, CRPF के 25 जवान शहीद
आईपीएल से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
Source : IANS