वाइस एडमिरल संजय जसजीत सिंह, एवीएसएम, एनएम ने नौसेना उप-प्रमुख के रूप में पदभार ग्रहण किया है। पदभार ग्रहण के बाद वाइस एडमिरल संजय जसजीत सिंह ने 2 अप्रैल रविवार को नई दिल्ली में राष्ट्रीय समर स्मारक पर वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी और साउथ ब्लॉक में गार्ड ऑफ ऑनर की समीक्षा की।
वाइस एडमिरल संजय जसजीत सिंह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, पुणे के स्नातक हैं और 1986 में भारतीय नौसेना की कार्यकारी शाखा में नियुक्त हुए थे। 37 वर्षो के अपने करियर में उन्होंने भारतीय नौसेना के जहाजों के अधिकांश वर्ग में सेवाएं की हैं और नौसेना के कमांड, प्रशिक्षण और स्टाफ नियुक्तियों में सेवाएं प्रदान की हैं। इनमें नौसेना के सहायक प्रमुख (सीएसएनसीओ), फ्लैग ऑफिसर सी ट्रेनिंग, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग वेस्टर्न फ्लीट, कमांडेंट नेवल वॉर कॉलेज और कार्मिक सेवाओं के नियंत्रक शामिल हैं। नौसेना उप प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने से पहले, वे एकीकृत रक्षा स्टाफ (संचालन) के उप प्रमुख थे।
उन्होंने मद्रास विश्वविद्यालय से रक्षा और सामरिक अध्ययन में एमएससी और एमफिल, किंग्स कॉलेज, लंदन से रक्षा अध्ययन में एमए और मुंबई विश्वविद्यालय से एमए (इतिहास), एमफिल और पीएचडी (कला) की उपाधि प्राप्त की है। उनकी विशिष्ट सेवा के सम्मान में फ्लैग ऑफिसर को 2009 में नाव सेना पदक और 2020 में अति विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है।
वहीं नौसेना के वाइस एडमिरल अतुल आनंद, एवीएसएम, वीएसएम ने नौसेना संचालन महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया है। रियर एडमिरल अतुल आनंद को भारतीय नौसेना की कार्यकारी शाखा में 01 जनवरी 1988, को कमीशन किया गया था। वह नेशनल डिफेंस एकेडमी, (71वां कोर्स, डेल्टा स्क्वाड्रन), डिफेंस सर्विसेज कमांड एंड स्टाफ कॉलेज, मीरपुर (बांग्लादेश) और नेशनल डिफेंस कॉलेज, नई दिल्ली के पूर्व छात्र हैं। उन्होंने अमेरिका के हवाई स्थित एशिया पैसिफिक सेंटर फॉर सिक्योरिटी स्टडीज में प्रतिष्ठित एडवांस सिक्योरिटी को-ऑपरेशन कोर्स में भी भाग लिया है। उनकी शैक्षणिक योग्यता में एमफिल, एमएससी (डिफेंस एंड स्ट्रेटेजिक स्टडीज), मास्टर्स इन डिफेंस स्टडीज और बीएससी की डिग्री शामिल है।
वाइस एडमिरल अतुल आनंद को कर्मठता से सेवा करने के लिए अतिविशिष्ट सेवा पदक और विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जा चुका है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS