/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/10/vhp-77.jpg)
VHP( Photo Credit : ANI)
विश्व हिंदू परिषद (VHP) प्रवक्ता विनोद बंसल ( VHP Spokesman Vinod Bansal ) ने कहा कि क़ुतुब मीनार ( Qutab Minar ) वास्तव में विष्णू स्तंभ ( Vishnu Stambh ) था. कुतुब मीनार के निर्माण में हिंदू-जैन मंदिरों को तोड़कर उसके मलबे से किया गया था. वीएचपी प्रवक्ता ने बताया कि उस समय 27 मंदिरों को तोड़ा गया था, जिसकी ईंटों का इस्तेमाल कुतुब मीनार को बनाने में किया गया. उन्होंने कहा कि इन कुतुब मीनार का यह स्ट्रक्चर हिंदुओं को चिढ़ाने के लिए गया था. विनोद बंसल ने कहा कि हम मांग करते हैं उस समय जिन मंदिरों को तोड़ दिया गया था, उनका पुर्ननिर्माण किया जाना चाहिए. इसके साथ ही उन मंदिरों में हिंदुओं को पूजा करने की अनुमति दी जाए.
Delhi | Qutab Minar was actually 'Vishnu Stambh'. Qutub Minar was built with materials obtained after demolishing 27 Hindu-Jain temples. The superimposed structure was built just to tease the Hindu community: VHP Spokesman Vinod Bansal pic.twitter.com/Zx5UKLPe7s
— ANI (@ANI) April 10, 2022
विनोद बंसल ने आगे कहा कि कई मंदिरों को तोड़कर बनाए गए विवादित कुतुबमीनार परिसर से मंदिरों और देवी-देवताओं की मूर्तियों की मुक्ति कराने का वक्त आ गया है. उन्होंने कहा कि उस समय जिन मंदिरों को तोड़ा गया, उनका अब इस परिसर में फिर से निर्माण होना चाहिए. गौरतलब है कि विनोद बंसल ने विहिप प्रतिनिधिमंडल के साथ कुतुबमीनार परिसर का निरीक्षण किया था. जिसके बाद उन्होंने ये बातें मीडिया से कहीं. विनोद बंसल ने कहा कि भगवान विष्णु के महान स्तंभ को कुतुबमीनार नाम देकर कलंकित किया गया है और इस्लामिक स्वरूप देने का कुत्सित कार्य हुआ.
Source : News Nation Bureau