सोमवार सुबह से लापता चल रहे विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया अहमदाबाद के शाही बाग इलाके में बेहोशी की हालत में मिले हैं। इलाज के लिए उन्हें चंद्रमणि अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तोगड़िया का इलाज कर रहे डॉ आरएम अग्रवाल ने कहा है कि तोगड़िया को बेहोशी की हालत में भर्ती कराया गया था। उनकी शुगर कम हो गई थी और इसी वजह से वह बेहोश हो गए थे। उन्होंने बताया कि तोगड़िया को एंबुलेस अस्पताल लेकर आई थी। डॉ अग्रवाल ने कहा है कि अब उनकी हालत पहले से बेहतर है।
आपको बता दे सोमवार सुबह 10:45 बजे से उनका कुछ पता नहीं चल पा रहा था जिसको लेकर वीएचपी ने विरोध प्रदर्शन भी किया था।
और पढ़ें: स्वर्ग में बनी भारत-इजरायल की दोस्ती, UN में वोटिंग से नहीं पड़ेगा फर्क: इजरायली पीएम
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के लगभग पचास कार्यकर्ताओं ने सोमवार को यह कहते हुए अहमदाबाद के एक थाने पर हंगामा किया कि गुजरात पुलिस ने राजस्थान की पुलिस के साथ मिलकर विहिप के अंतर्राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया को गिरफ्तार किया है।
और पढ़ें: भारत का करारा जवाब, पाक के चार सैनिक मारे - उरी में जैश के 6 आतंकी ढेर
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us