/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/16/41-Praveen-Togadia.jpg)
मीडिया के सामने भावुक हुए तोगड़िया (फोटो क्रेडिट- पूरव पटेल)
विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने खिलाफ रची जा रही साजिश का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उनके एनकाउंटर की साजिश रची जा रही है।
तोगड़िया ने कहा, 'मेरे खिलाफ एक दशक पुराने मामले निकाले जा रहे हैं। यह मेरी आवाज़ को दबाने की कोशिश है। राजस्थान पुलिस मुझे गिरफ्तार करने आई थी। किसी ने मुझे बताया कि मेरा एनकाउंटर किया जाएगा।'
उन्होंने बताया कि पूजा के वक्त एक संदिग्ध व्यक्ति उनके साथ घुसा था।
वीएचपी अध्यक्ष ने कहा, 'मेरी सभी कार्यकर्ताओं से विनती है कि संयम बनाएं रखें, मेैं ठीक होने के बाद जयपुर जाकर, कोर्ट के सामने पेश हो जाउंगा। मैंने हमेशा कानून का सम्मान किया है।'
#WATCH Ahmedabad: VHP leader #PravinTogadia broke down while addressing media earlier today, said 'attempts being made to muzzle my voice' pic.twitter.com/xTu2RikaOv
— ANI (@ANI) January 16, 2018
और पढ़ें: अहमदाबाद में बेहोशी की हालत में मिले तोगड़िया, अस्पताल में भर्ती
उन्होंने राजनीतिक साजिश का अंदेशा जताते हुए पूछा, 'गुजरात पुलिस मेरे रूम की तलाशी क्यों लेना चाहती है, मैं मीडिया, वकील के साथ अपने कमरे की तलाशी दूंगा, मेरी क्राइम ब्रांच से अपील है कि राजनीतिक दबाव में न आएं।'
बता दें इससे पहले सोमवार सुबह प्रवीण तोगड़िया कथित तौर पर लापता हो गए थे। इसके बाद वह अहमदाबाद के शाही बाग इलाके में बेहोशी की हालत में मिले थे। इलाज के लिए उन्हें चंद्रमणि अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
उनका इलाज कर रहे डॉ आरएम अग्रवाल ने बताया था कि तोगड़िया को बेहोशी की हालत में भर्ती कराया गया था। उनका शुगर कम हो गया था और इसी वजह से वह बेहोश हो गए थे।
और पढ़ें: Bigg Boss 11: इस वजह से शो की विनर बनीं शिल्पा शिंदे, देखें पूरा सफर
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau