Advertisment

राम मंदिर को लेकररामलीला मैदान में जुटा विश्व हिंदू परिषद, 'भैयाजी' जोशी ने सरकार पर साधा निशाना

संसद के शीतकालीन सत्र से कुछ दिन पहले विश्व हिंदू परिषद की रैली में रविवार को हजारों लोग अयोध्या में राम मंदिर बनाने की मांग के साथ रामलीला मैदान में जुटे.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
राम मंदिर को लेकररामलीला मैदान में जुटा विश्व हिंदू परिषद,  'भैयाजी' जोशी ने सरकार पर साधा निशाना
Advertisment

संसद के शीतकालीन सत्र से कुछ दिन पहले विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की रैली में रविवार को हजारों लोग अयोध्या में राम मंदिर बनाने की मांग के साथ रामलीला मैदान में जुटे. विश्व हिंदू परिषद ने बताया कि इस रैली को आरएसएस के कार्यकारी प्रमुख सुरेश 'भैयाजी' जोशी संबोधित करंगे. इस रैली के माध्यम से वीएचपी यह मांग कर रही है कि अगर जरूरत पड़े तो केंद्र सरकार को राम मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाना चाहिए.

जोशी के अलावा वीएचपी अध्यक्ष विष्णु सदाशिव कोकजे और इसके अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार भी इस रैली को संबोधित कर सकते हैं. यातायात पुलिस ने रैली को देखते हुए मार्ग परिवर्तन का परामर्श जारी किया है. परामर्श में कहा गया है कि रंजीत सिंह फ्लाईओवर (गुरु नानक चौक से बाराखम्बा रोड), जेएलएन मार्ग (राजघाट से दिल्ली गेट) और वीआईपी गेट चमन लाल मार्ग पर गाड़ियों के आवागमन की अनुमति नहीं है.

रामलीला मैदान में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और ऊंची जगहों पर स्नाइपर तैनात किए गए हैं. इस रैली को सफल बनाने के लिए वीएचपी ने लोगों के घर-घर जाकर प्रचार अभियान चलाया.

वीएचपी के प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा, 'राम मंदिर के निर्माण के लिए जो लोग विधेयक लाने के पक्ष में नहीं हैं, यह रैली उन लोगों का हृदय परिवर्तन करेगी.'

संगठन ने मंदिर निर्माण के अपने पूर्व चरण के दौर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और राज्य के राज्यपालों से मुलाकात की थी. आने वाले चरण में वे मंदिरों और मठों में धार्मिक अनुष्ठान और प्रार्थना करेंगे.

और पढ़े: जन आक्रोश रैली में मुलायम सिंह को लेकर बोले शिवपाल- नेता जी ने बचाया था अयोध्‍या का बाबरी ढांचा

यह अभियान प्रयाग में साधु-संतों की 'धर्म संसद' के साथ संपन्न होगा. अंतिम 'धर्म संसद' 31 जनवरी और एक फरवरी को आयोजित होगी. संसद का शीतकालीन सत्र मंगलवार से शुरू हो रहा है.

Source : News Nation Bureau

ram-mandir delhi Vhp Dharm Sabha Ram Temple VHP Bhaiyyaji Joshi
Advertisment
Advertisment
Advertisment