/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/03/59-41-PRASHANT.jpg)
विश्व हिंदू परिषद के आचार्य संजय मिश्रा ने कहा, जो प्रशान्त भूषण का मुंह काला करेगा उसे 11 हजार का ईनाम दिया जाएगा। यही नहीं विहिप कार्यकर्ताओं ने प्रशांत का मुंह काला करने पर इनाम के पोस्टर शहर में लगा दिए हैं।
बीजेपी के सत्यपाल सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा, प्रशांत भूषण जैसे व्यक्ति ने अगर ऐसा कहा है तो ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
आपको बता दे कि प्रशांत भूषण ने भगवान कृष्ण पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसके बाद से उनकी आलोचना हो रही है। साथ ही स्वराज इंडिया पार्टी के मुखिया योगेंद्र यादव ने करने वाले अपने साथी प्रशांत भूषण के बचाव में उतरना भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर उनके अपने समर्थक ही उनकी आलोचना पर उतर आए हैं।
Romeo loved just one lady,while Krishna was a legendary Eve teaser.Would Adityanath have the guts to call his vigilantes AntiKrishna squads? https://t.co/IYslpP0ECv
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) April 2, 2017
योगेंद्र यदाव ने फेसबुक पर एक स्टेटस लिख कर प्रशांत भूषण के आपत्तिजनक ट्वीट के समर्थम में सफाई दी थी।
बीजेपी के भूपेंद्र यादव ने कहा है कि प्रशांत भूषण पहले भारतीय परंपरा और महाकाव्यों का अध्ययन करें, फिर कुछ बोलें. वहीं पार्टी प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा ने भूषण के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
और पढ़ें: प्रशांत भूषण का सीएम योगी पर निशाना, 'हिम्मत है तो एंटी-कृष्ण स्क्वाड बनाए'
Source : News Nation Bureau