विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया बुधवार सुबह एक सड़क हादसे में बाल बाल बच गए। सूरत के कामरेज इलाके में प्रवीण तोगड़िया की गाड़ी को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, हालांकि तोगड़िया सुरक्षित हैं।
गुजरात के सूरत में तोगड़िया की गाड़ी की भिडंत ट्रक से हो गई। ट्रक ने पीछे से गाड़ी को टक्कर मारी। तोगड़िया सुबह वडोदरा जा रहे थे।
रास्ते में ये हादसा हुआ। टक्कर में उनके कार के शीशे टूट गए। हादसा सूरत के कामरेज इलाके में हुई।
बता दें कि जनवरी में प्रवीण तोगड़िया के अचानक गायब हो जाने से काफी हंगामा मच गया था। तोगड़िया करीब 11 घंटे के बाद अहमदाबाद के एक इलाके में बेहोश अवस्था में मिले थे।
इसके बाद तोगड़िया ने कहा था कि मेरे एनकाउंटर की साजिश हो रही थी। मेरी आवाज को दबाया जा रहा है। तोगड़िया ने कहा था कि मुझे डराने की कोशिश हो रही थी।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau