उदयपुर में हुई हत्या की निंदा करते हुए विश्व हिंदू परिषद ने इसे देश की संप्रभुता, उदारवाद और धर्मनिरपेक्षता के लिए एक बड़ी चुनौती करार दिया है। विहिप ने नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के साथ ही इनके परिवारों को भी पूरी सुरक्षा देने की मांग भारत सरकार से की है।
विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने राजस्थान के उदयपुर में दिनदहाड़े दुकान में घुस कर की गई नृशंस हत्या की कड़ी निंदा की है। आलोक कुमार ने कहा कि उदयपुर में हत्या के बाद वीडियो जारी कर अपराधियों ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकी दे कर देश की संप्रभुता को चुनौती दी है। उन्होने इस घटना को उदारवाद, विचारों की स्वतंत्रता और धर्मनिरपेक्षता को चुनौती बताते हुए दावा किया कि भारत की जनता, विश्व हिंदू परिषद और केंद्र सरकार इस चुनौती को स्वीकार कर, इससे लड़ेगी और विजय प्राप्त करेगी।
विश्व हिंदू परिषद के नेता ने भारत सरकार से नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के साथ ही इनके परिवार के सदस्यों को भी पूरी सुरक्षा देने की मांग भी की।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS