Veteran Actor Mihir Das ने 64 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, राज्य सरकार से मिला था अवॉर्ड

आज वेटेरन उड़िया एक्टर मिहिर दास (mihir das) का 63 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने अपनी अंतिम सांसें कटक शहर के अस्पताल में ली. जहां उनका इलाज चल रहा था. आपको बता दें, एक्टर (veteran actor mihir das) को एक महीने पहले हार्ट अटैक आया था.

आज वेटेरन उड़िया एक्टर मिहिर दास (mihir das) का 63 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने अपनी अंतिम सांसें कटक शहर के अस्पताल में ली. जहां उनका इलाज चल रहा था. आपको बता दें, एक्टर (veteran actor mihir das) को एक महीने पहले हार्ट अटैक आया था.

author-image
Megha Jain
एडिट
New Update
Veteran odiya actor mihir das passes away

Veteran odiya actor mihir das passes away( Photo Credit : social media)

आज वेटेरन उड़िया एक्टर मिहिर दास (mihir das) का 64 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने अपनी अंतिम सांसें कटक शहर के अस्पताल में ली. जहां उनका इलाज चल रहा था. आपको बता दें, एक्टर (veteran actor mihir das) को एक महीने पहले हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर काफी क्रिटिकल (mihir das death news) कंडीशन में थे. वे काफी लंबे टाइम से किडनी की बीमारी से भी जूझ रहे थे. जिसकी वजह से वो डायलिसिस पर थे.  हालांकि जब उन्हें अटैक आया था तो उनके बेटे ने कहा था कि ज्यादा दिक्कत नहीं है. किडनी मरीजों में ब्लड प्रेशर बढ़ना-घटना होता रहता है. 

Advertisment

मिहार दास ओडिशा (odia film actor mihir das) के एक्टर थे. उन्होंने साल 1979 में फिल्म मथुरा विजय से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने लक्ष्मी प्रतिमा, मु ताचे लव कारुच्ची जैसी हिट फिल्में देकर दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाई. हालांकि वे काफी टाइम से फिल्म इंडस्ट्री से दूर थे. उन्हें आखिरी बार फिल्म ओनली प्यार में देखा गया था. जो साल 2018 में रिलीज हुई थी. इसके बाद से मिहिर ने किसी फिल्म में काम नहीं किया. इसके अलावा वे लाइमलाइट से भी दूर रहते थे. साल 2021 में उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर आई थी तब उनका नाम काफी चर्चा में रहा था.

publive-image

एक्टर को मिले अवॉर्ड्स 
एक्टर को फिल्म लक्ष्मी प्रोतिमा के लिए स्टेस गर्वनमेंट से बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से नवाजा गया था. वहीं फेरिया मो सुना भाउनी के लिए भी एक्टर को इसी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. मिहिर दास को फिल्म ‘Mu Tate Love Karuchi' के लिए बेस्ट कॉमेडियन अवॉर्ड से भी नवाजा गया था और इसके अलावा फिल्म Prema Adhei Akhyara के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर अवॉर्ड से (mihir das passes away) सम्मानित किया गया था. 

publive-image

एक्टर की निजी जिंदगी की बात करें तो एक्टर ने सिंगर और फिल्म आर्टिस्ट संगीता दास से शादी की थी जिनका साल 2010 में हार्ट अटैक से ही निधन हो गया था. वह पॉपुलर सिंगर चित्ता जेना की बेटी थीं. मिहिर और संगीता का एक बेटा है जिसका नाम अमलान दास है. जो खुद भी एक एक्टर है. 

veteran odia film actor mihir das dies veteran actor mihir das odia film actor mihir das mihir das death veteran actor mihir das passes away mihir das passes away mihir das mihir das dies mihir das passed away mihir das death news
Advertisment